Viral Video: ना बैंडबाजे-ना बारात ! भरी ट्रेन में सबके सामने लड़के-लड़की ने रचाई शादी ! देखें वायरल वीडियो ....
Viral Video: No bandbaaj, no procession! Boy and girl got married in front of everyone in a crowded train! Watch viral video....
HARDUM HARYANA NEWS
Instagram Viral Wedding
नेशनल डेस्क : जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि इंडिया में सबसे ज्यादा शादियां नवंबर से मार्च तक होती हैं। ऐसे में हर सीजन देश में लाखों शादियां होनी हैं, लेकिन कुछ शादियां ऐसी होती हैं जो किसी आलिशान पैलेस या घरों होकर बह सुर्खियां नहीं बटौर पाती। वहीँ कुछ शादियां ऐसी होती हैं जिनके बारे में हर जगह चर्चाएं होती रहती है। कुछ शादियां तो आजकल चलती ट्रेन में भी हो रही हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक युवक ने ट्रेन में लड़की के साथ शादी रचाई है। हालांकि इस बात पर किसी को यकीन नहीं होगा, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको एहसास होगा कि किसी की शादी ट्रेन में भी हो सकती है।
इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब लड़की ट्रेन की सीट पर बैठती है तो लड़का लड़की के गले में मंगलसूत्र डाल देता है। तो वहीँ बराबर की सीट पर बैठी महिला यात्री अपने पास मौजूद फूलों की एक माला युवक को और एक युवती को देती।
हार लेने के बाद युवती खड़ी हो जाती है और फिर दोनों बारी-बारी से सबके सामने हार पहनाते हैं। इसके बाद लड़की, लड़के के गले लगती है और पैर छूती है।
ट्रेन में सारी भीड़ इस जोड़े के आसपास जमा हो कर यह पूरी घटना देखती है। इस भीड़ में मौजूद लोग ही उनकी शादी के लिए सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर max_sudama_1999 के नाम से पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक सरेआम ट्रेन में लड़की के गले में मंगलसूत्र डाल रहा है ।
साथ ही ट्रेन में सफर कर कर रहे यात्री अपने मोबाइल कैमरों में वीडियो बनाते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘चलती ट्रेन में शादी, वाह वाह क्या बात है। इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कपल को बधाई दी है. कुछ यूजर्स ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।