जरीन खान का बड़ा ही खूबसूरत अंदाज मुंबई के बांद्रा में देखने को मिला
Zarine Khan's very beautiful style was seen in Bandra, Mumbai.
Jan 28, 2024, 17:10 IST

Hardum Haryana News
जरीन खान का बड़ा ही खूबसूरत अंदाज मुंबई के बांद्रा में देखने को मिला। येलो आउटफिट में यह खूबसूरत हसीना काफी प्यारी नजर आ रही थी। इस दौरान स्टाइलिश सनग्लास के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था। जिस किसी ने भी जरीन खान का यह खूबसूरत अंदाज बांद्रा में देखा है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। जरीन खान लंबे वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आई है लेकिन लोग बेसब्री के साथ उनके फिल्मों में आने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान हर कोई उनकी खूबसूरत अदाओं के ऊपर दिल हार चुका है।
पूरी खबर का लिंक कमेंट बॉक्स में है।
पूरी खबर का लिंक कमेंट बॉक्स में है।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">