जगमालवाली के पूज्य परम संत बहादुर चंद जी वकील साहिब की सन्दिग्ध परिस्थिति में हुई मृत्यु की जाँच

परम संत मैनेजर साहिब सेवा सोसायटी दिल्ली की संगत जो परम पूज्य बाबा वकीलसाहिब जी से जुड़ी हुई संगत की तरफ से रविवार 2 फरवरी 2025 को बाजितपुर ठाकरान दिल्ली में सत्संग का प्रोग्राम हुआ जिस में शामिल हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र कश्यप जी को संगत और मैनेजर साहिब सेवा सोसायटी की तरफ से एक ज्ञापन दिया गया । जगमालवाली के पूज्य परम संत बहादुर चंद जी वकील साहिब की सन्दिग्ध परिस्थिति में हुई मृत्यु की जाँच करवाने के बारे में ।
मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली, तहसील कालांवाली, ज़िला सिरसा (हरियाणा) के गद्दी नशीन परम संत बहादुर चंद वकील साहिब जी की दिनाँक 01/8/2024 को सन्दिग्ध परिस्थिति में मृत्यु मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में हो गई थी बाबा जी की यह मृत्यु इनके ड्राइवर बीरेन्द्र ने गद्दी को हथियाने कि नियत से सुनियोजित योजना के तहत मैक्स हॉस्पिटल के डॉ से मिली भगत कर ग़लत इलाज करवाकर करवाई गई है मृत्यु होने उपरांत पार्थिव शरीर को देखने से प्रतीत हुआ जैसे दस दिन पहले मृत्यु हो चुकी हो । पूज्य बाबा बहादुर चंद वकील साहिब बिश्नोई जाट बिरादरी से थे दिल्ली विधान सभा क्षेत्र में पूजनीय बाबा जी के दो आश्रम है 1.केशव पुरम, लॉरेंस रोड व 2.बजितपुर जो की आउटर दिल्ली में स्थित है ।
दिल्ली विधान सभा क्षेत्र में बाबा जी की संगत अनुमानित 5 लाख के क़रीब है दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री नेता भारतीय जनता पार्टी स्वर्गीय श्री साहेब सिंह वर्मा जी व उनका पूरा परिवार भी बाबा जी का सेवक है पूरे भारत वर्ष में 15 लाख से भी ज़्यादा संगत है ।
बाबा जी के ड्राइवर बीरेन्द्र ढिल्लो पुत्र मियाँ सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली विधान सभा के अलग अलग पुलिस थानो में शिकायत दर्ज करवाई गई थी और बीरेन्द्र ढिल्लो के ख़िलाफ़ कारवाई करने की माँग की गई थी किंतु आज तक कोई कारवाई नहीं हुई ।
दिनांक 01/9/2024 को जंतर मंतर दिल्ली पर संगत द्वारा शांति पूर्वक तरीक़े से धरना प्रदर्शन कर माननीय राष्ट्रपति महोदया एवम् प्रधान मंत्री जी के नाम ज्ञापन सक्षम अधिकारियों को सौंपे गए थे जिसमें मामले की निष्पक्ष जाँच CBI व ED से करवाने का निवेदन किया गया था । अभी तक इस विषय के अंतर्गत कोई भी कारवाई नहीं की गई है ।
पूरे भारत वर्ष में सारी संगत बीरेन्द्र के ख़िलाफ़ है और इस के पक्ष में एक परसेंट भी संगत नहीं है इस विषय के बारे में आप अपने दिल्ली एवं सिरसा के संघ के कार्य कर्ताओं से अपनी धरातल से रिपोर्ट ले सकते है बरिंद्र ने 01/ अगस्त /2024 को संगत पर गोली चलाई जबरन बाबा जी का दाह संस्कार जला कर करने लगा था ता की पार्थिव शरीर की कोई जाँच न करवा सके जब की बाबा जी बिश्नोई समाज से थे उनको दफ़नाया जाता है गोली चलाने पर बरिंदर पर FIR 239/24 पुलिस थाना कालांवाली ज़िला सिरसा हरियाणा में भी दर्ज है ।
पर पुलिस ने वरिंदर के ख़िलाफ़ कोई कारवाई नहीं की ।
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के सभी 15 आश्रम ख़ाली हैं जो की संगत के सहयोग से बनाए हुए हैं । संगतआप से इस गंभीर विषय पर न्याय चाहती है ।
पूरे भारत वर्ष की संगत इन निम्न बिंदुओं पर करवाई की माँग चाहती है ।
1.बरिंदर ने बाबा जी की हत्या सूनियोजित योजना से गद्दी को हथियाने के लालच में करवाई गई है CBI से जाँच हो ।
2.बरिंदर का लाइव डिडेक्ट टेस्ट हो ।
3.बरिंदर व उस के परिवार तथा इस के साथियों ने मिलकर ट्रस्ट के धन से अपनी आए से अधिक संपत्ति अर्जित की है उन सभी की ED से जाँच करवाई जाए।
4.ट्रस्ट के सभी आश्रमों की चल अचल संपत्ति की ख़रीद फरोख्त पर रोक लगाई जाए बैंक अकाउंट की ट्रांजिक्शन बंद की जाए ।
5.बरिंदर और उसके भाइयों द्वारा संगत पर गोली चलाई गई FIR दर्ज है सब पर कारवाई कर अरेस्ट किया जाए ।
6.जब तक इस विषय की पूरी जाँच न हो जाए तब तक ट्रस्ट के सभी आश्रम व बैंक अकाउंट का संचालन प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाए बरिंद्र और उस के साथियों को आश्रम से बाहर किया जाए ।
7.बरिंद्र द्वारा पेश की गई वसीयत फ़र्ज़ी है हमने बाबा जी के हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान की जाँच निजी तौर पर करवाई है । बरिंद्र द्वारा पेश की गई वसीयत की फ़ोरेंसिक जाँच हो ।
शीघ्र कारवाई की अपेक्षा में देश विदेश से डेरा जगमलवाली की समूह संगत।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संगत को इस विषय को गंभीरता से लिया और कहा के बाबा जी बहुत उच्च कोटि के संत थे कई बार मिलने का मौका मिला तो बाबा जी का कहना है सच्चाई पर चलने और जनता को अपना परिवार समझ कर सेवा करनी चाहिए । आश्वाशन दिया के भारत सरकार आप सभी संगत के साथ है धार्मिक संस्थाओं पर ऐसा हो जाता है पर कानून से कोई बच नहीं सकता पूरा सहयोग साध संगत और मैनेजर साहिब सेवा सोसायटी के साथ है ।