logo

CM भगवंत मान न्यूज सीएम मान बेटी को गोद में उठाकर पहुंचे घर

CM भगवंत मान न्यूज 
FGG
बेटी को गोद में उठाकर पहुंचे घर

CM भगवंत मान  सीएम मान बेटी को गोद में उठाकर पहुंचे घर

पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने वीरवार को मोहाली एक निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची और मां दोनों तंदरुस्त है। वहीं, अब उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई है। शुक्रवार सुबह दोनों घर पहुंच गए।
इस मौके परिवार को लेने के लिए CM भगवंत मान खुद अस्पताल पहुंचे हुए थे। उन्होंने नवजन्मी बच्ची को गोद में उठाया हुआ था। अस्पताल के गेट पर उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों व प्रबंधकों से बातचीत और उनका धन्यवाद किया। इससे पहले वीरवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया एकाउंट पर पाेस्ट डाली थी। इसमें लिखा था कि वाहेगुरु ने बेटी की दाद बख्शी है। जच्चा-बच्चा दोनो तंदरुस्त है।


मोहाली के फेज-आठ के अस्पताल से सीएम के परिवार का काफिला सीधे चंडीगढ़ पंजाब सीएम रिहायशी के लिए निकला। इस मौके काफिले में कई वाहन शामिल थे। सिक्योरिटी का कड़ा पहरा था। सीएम ने पूरे रास्ते में बेटी को अपनी हाथों में उठाया था। सीएम आवास पहुंचते ही सीएम भगवंत व उनकी पत्नी गाड़ी से नीचे उतर गए। इस दौरान उनका वहां पर स्वागत हुआ। इसके बाद वह मीडिया वालों से मिले और घर के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद फूलों और ढोल की थाप पर बेटी और पत्नी का स्वागत हुआ। सीएम गेट से पैदल घर तक गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now