बिहार में कांग्रेस–राजद के सीट शेयरिंग तय!कांग्रेस के मिलने वाली 8 सीटों पर बनी सहमति बनी ! एक और सीट पर चर्चा जारी !
बिहार में कांग्रेस
Mar 27, 2024, 20:26 IST
एक और सीट पर चर्चा जारी !
बिहार में कांग्रेस–राजद के सीट शेयरिंग तय!कांग्रेस के मिलने वाली 8 सीटों पर बनी सहमति बनी ! एक और सीट पर चर्चा जारी !
कांग्रेस के कोटे में आने वाली सीटें हैं-
* कटिहार
* किशनगंज
* भागलपुर
* समस्तीपुर
* मुज्जफरपुर
* बेतिया
* पटना साहिब
* सासाराम
* इसके अलावा एक सीट शिवहर या महराजगंज में से मिल सकती है!
* पूर्णिया सीट करने से बिहार प्रदेश कांग्रेस के कई नेता नाराज ! कई नेताओं ने नेतृत्व से आग्रह किया है कि फ्रेंडली फाइट के तहत ही सही, पप्पू यादव को कांग्रेस के सिंबल पर पूर्णिया से चुनाव लड़वाया जाए , ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल ना गिरे !
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now