logo

मां वैष्णो देवी मंदिर के हॉल के निर्माण कार्य की पार्षद ने रखी नींव

मां वैष्णो देवी मंदिर 
मां वैष्णो देवी मंदिर के हॉल के निर्माण कार्य की पार्षद ने रखी नींव

मां वैष्णो देवी मंदिर के हॉल के निर्माण कार्य की पार्षद ने रखी नींव


सिरसा। शहर के शांति नगर क्षेत्र में स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर के हॉल के निर्माण कार्य की प्रथम नवरात्रे पर वार्ड नंबर 12 के पार्षद दीपक बांसल ने शांति नगर वेल्फेयर सोसायटी के सहयोग से नींव रखी। पार्षद का सर्वप्रथम सोसायटी पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। नींव पत्थर से पूर्व मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों व समिति सदस्यों ने आहूति डाली।

इस मौके पर महिला मंडल ने कार्यक्रम में शिरकत की और माता का कीर्तन किया। कमेटी के सदस्य संजय सोनी ने बताया कि मां वैष्णों देवी की पिंडियां स्पैशल वैष्णों देवी से लाई गई है। मंदिर में स्थापित की गई मां की प्रतिमा सिरसा के आसपास कहीं नहीं है। उन्होनें कहा कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मंदिर में आकर मनोकामना मांगता है, उसे माता रानी अवश्य पूरी करती है। कमेटी सदस्य पवन पारीक ने सभी से आह्वान किया कि वे मंदिर के हॉल निर्माण कार्य में संभव सहयोग जरूर दें। उन्होंने महिला मंडल का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर नंद सेठी, मनोज अग्रवाल, जीवन बंसल, गीता रानी, रेखा रानी, पार्वती इंसा, सुनीता सेठी, रीटा रानी, सौरव पारीक, सतपाल सोनी, मदन सोनी, मीनाक्षी रानी, प्रेम कुमार, सुरेंद्र ग्रोवर, बलजिंद्र बांसल, ललित छिंपा, दीपक कुमार, अनीता अरोड़ा, दीपम, सिम्मी, मनोज कुमार, नरेश कुमार, सिमरजीत सिंह, बिमला रानी, सुरजीत कुमार, बलवीर, मेहरचंद, रिंकू, करनैल सिंह, नेहा, अमनदीप, सुनीता, विकास, गौतम, सुनील सोनी, बलविंद्र सिंह, रघुवीर पूनियां, विकास शर्मा, सरोज सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">