logo

Devar Bhabhi News: नई नवेली भाभी के साथ देवर ने किया ऐसा काम ! फिर खुद उठाया खौफनाक कदम, जाने पूरा मामला

Devar Bhabhi News: Brother-in-law did such a thing with the new sister-in-law! Then took the dreadful step himself, know the whole matter

Devar Bhabhi News

Devar Bhabhi News:

देवर-भाभी के रिश्ते से जुड़ी आए दिन कई खबरे सामने आती रहती है। लेकिन इस बार देवर और भाभी से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसको जानने के बाद आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बिहार के सहरसा जिले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है।

यहां किसी मामूली सी बात को लेकर देवर-भाभी का झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि देवर ने अपनी ही नई नवेली भाभी का गला चाकू से काट डाला। महिला की शादी छह महीने पहले ही उसके बड़े भाई से हुई थी।

लेकिन इसके बाद इस मामले ने भयानक रूप ले लिया, युवक ने पहले चाकू से अपनी भाभी का गला काटकर हत्या कर दी और फिर बाद में खुद का गला भी काट लिया। इस डबल मर्डर के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

यह घटना सदर थाना क्षेत्र के अगुवानपुर वार्ड नम्बर-3 की है, जहां आपसी घरेलू विवाद में एक देवर ने पहले अपने भाभी को चाकू से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में खुद का भी गला काटकर आत्महत्या कर ली।

मृतक महिला का नाम जयमाला देवी बताया जा रहा है, जिसकी शादी छह माह पूर्व कुंदन कुमार से हुई थी। वहीं मृतक देवर का नाम चंदन कुमार बताया जाता है।

इस डबल मर्डर के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच जुटाने में लगी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">