logo

सोलर पंप लगवाने के नाम पर किसानों से ठगी करने वाला ध्रुवराज गोदारा चढ़ा पुलिस के हत्थे

सोलर पंप
cjh
ध्रुवराज गोदारा चढ़ा पुलिस के हत्थे 

सोलर पंप लगवाने के नाम पर किसानों से ठगी करने वाला ध्रुवराज गोदारा चढ़ा पुलिस के हत्थे 

वर्ष 2019 में सिरसा जिले के 6 किसानों ने जिसमें 4 किसान गांव माधोसिंघाना से 1 गांव गिगोरानी से ओर एक किसान गांव नेजियाखेडा से है जिन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प लगवाने के लिए ग्लोबल सोलर इंटरप्राइजेज नाम की फर्म में किसानों

से लाखों रूपए जमा करवाऐ थे लेकिन आज तक ना तो कोई सोलर लगाया और ना ही किसी को पैसे वापस दिए इस फर्म का मालिक बसंत साई हैं

और किसानों की लूट का मास्टरमाइंड धुर्व राज गोदारा जाखडावाली है किसानों ने अक्टूबर 2024 में इकोनॉमिक्स सेल सिरसा में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके चलते इन दोनों पर FIR नंबर 00420 दर्द हुई थी  इसके बाद सिरसा पुलिस ने हनुमानगढ़ से ध्रुव

राज गोदारा को 16 मई को गिरफ्तार किया!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">