logo

हरियाणा: रोहतक से लापता योग टीचर का शव मिला, अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या

अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या
चरखी दादरी में 7 फीट गहरे कुएं से बरामद हुआ शव

हरियाणा: रोहतक से लापता योग टीचर का शव मिला, अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या

चरखी दादरी में 7 फीट गहरे कुएं से बरामद हुआ शव
हरियाणा के रोहतक से तीन महीने पहले लापता हुए मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योग टीचर जगदीप का शव चरखी दादरी के पैतावास कला गांव में एक सुनसान जगह पर 7 फीट गहरे कुएं से बरामद हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि जगदीप को जिंदा ही गहरे गड्ढे में दफना दिया गया था।

अवैध संबंध बने हत्या की वजह
जगदीप, जो झज्जर के मांडोठी गांव का रहने वाला था, रोहतक की जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। वहां उसकी पहचान एक महिला से हुई, जिसकी शादी पैतावास कला गांव में हुई थी। दोनों के बीच अवैध संबंध बनने की जानकारी महिला के पति को मिल गई। गुस्से में आकर महिला के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर जगदीप की हत्या की साजिश रच डाली।

हत्या की साजिश और अपहरण
24 दिसंबर को जगदीप आखिरी बार यूनिवर्सिटी गया था। शाम को चार युवकों ने उसे उसके किराए के मकान से हाथ-पैर बांधकर गाड़ी में डाल लिया और पैतावास कला गांव ले गए। वहां उसे 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा ही गाड़ दिया गया।

पुलिस जांच और खुलासे
जब एक माह तक जगदीप का कोई सुराग नहीं मिला, तो उसके ताऊ ईश्वर ने 3 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान मोबाइल फोन के डंप डेटा को खंगाला, जिससे पैतावास कला गांव के दो युवकों की लोकेशन सामने आई। जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

शव बरामद करने में पुलिस को लगे कई घंटे
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस उस जगह पहुंची, जहां जगदीप को जिंदा दफनाया गया था। हालांकि, शव बरामद करने में पुलिस को कई घंटे लग गए। पुलिस के अनुसार, पंचायती जमीन पर बोरिंग के बहाने से गड्ढा खुदवाया गया था, जहां जगदीप को जिंदा ही दफना दिया गया। यह जगह सुनसान थी, जिससे वारदात को अंजाम देना आरोपियों के लिए आसान हो गया।

परिवार में शोक की लहर
जगदीप शादीशुदा था और उसकी पत्नी व एक छह साल की बेटी भी है। उसकी मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">