Haryanvi Viral Dance : लचकती कमर लूट रही फैंस का दिल
Haryanvi Viral Dance : हरियाणवी गानों पर डांस के मामले में नीलू मौर्या मशहूर डांसरों (famous dancers) को पूरी टक्कर दे रही है। हालांकि नीलू मौर्या कोई स्टेज शो नहीं करती। वो घर की छत पर अपने डांस की रील बनाकर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शेयर करती हैं। अनेक वीडियो में उनका मनमोहक डांस (Haryanvi dance) देखने को मिलता है।
लाखों लोग उनके डांस को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इन दिनों भी एक वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में घर की छत पर नीलू मौर्या 'राजी बोलजा' (Razzi Bolja Haryanvi Song) गाने पर दिलकश अंदाज में बहुत ही गजब का डांस कर रही है। लोगों को नीलू मौर्या का यह डांस इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि अब तक इस वीडियो 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
नीलू मौर्या इस वीडियो में खुले आसमान के नीचे, नीले रंग के कुर्ते और काले घाघरे में बेहद ही शानदार डांस कर रही है। नीलू मौर्या की दिलकश अदा (Neelu Maurya's Viral Video) और बेहतरीन डांस पर लाखों लोग मरते हैं। नीलू मौर्या यूट्यूब पर 'Neelu maurya official' नाम से अपना खुद का चैनल चलाती है और इसी चैनल के जरिये यूट्यूब पर हिंदी और हरियाणवी गानों पर अपने वीडियो शेयर करती रहती है। इनके डांस वीडियो दर्शकों द्वारा बार-बार देखे जाते हैं।