logo

ये है MP में शिवपुरी की 20 वर्षीय काव्या धाकड़ 18 मार्च को काव्या के पिता को उसके हाथ-पैर बंधे होने के फोटो भेजकर रिहाई के बदले 30 लाख रुपए फिरौती मांगी गई।

30 लाख रुपए फिरौती मांगी गई
 
xx
फोटो भेजकर रिहाई

ये है MP में शिवपुरी की 20 वर्षीय काव्या धाकड़। 18 मार्च को काव्या के पिता को उसके हाथ-पैर बंधे होने के फोटो भेजकर रिहाई के बदले 30 लाख रुपए फिरौती मांगी गई।

राजस्थान पुलिस की जांच में मामला उलट निकला। काव्या घर से पैसे लेकर NEET की तैयारी करने कोटा आई, लेकिन एडमिशन ही नहीं लिया। इंदौर में जाकर रूम ले लिया और बोलती रही कि कोटा में पढ़ रही हूं। 

दरअसल, काव्या कोटा में पढ़ना नहीं चाहती थी। वो दोस्त हर्षित संग विदेश जाना चाहती थी। कोटा पुलिस इंदौर में उस रूम तक पहुंच गई है, जहां काव्या ने हाथ-पैर बंधवाकर फोटो खिंचवाए थे। फिलहाल काव्या और उसके दोस्त की तलाश जारी है। सूचना देने वाले को 20 हजार का इनाम पुलिस की तरफ से मिलेगा।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram