छाती के लागे रहिए ताबीज बना लू तने पर लड़की का डांस, जलेबी की तरह लचकाई अपनी कमर
छाती के लागे रहिए ताबीज बना लू तने
Mar 5, 2024, 09:30 IST

लड़की का डांस
सपना चौधरी का गाना 'छटी के लागे रहिये तबीज बना लू ताने...' इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। धड़ाधड़ रीलें बनाई जा रही हैं. हर कोई इस गाने पर अपने-अपने अंदाज में डांस कर रहा है.
'छठी के लागे रहिये तबीज बना लू ताने...' एक लड़की नीलू मौर्य ने छत पर डांस किया है. उनके वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नीले रंग का लहंगा पहने ये लड़की सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.
इसके डांस स्टेप्स भी कमाल के हैं. अगर आप किसी फंक्शन में इस गाने पर डांस करना चाहते हैं तो आपको नीलू मौर्य का वीडियो जरूर देखना चाहिए. आप उनके डांस से प्रभावित हो जाएंगे.
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">