logo

चौथे पति को सोता छोड़ पत्नी सारी नकदी और आभूषण लेकर तीसरे पति के साथ भाग गई

आभूषण लेकर तीसरे पति के साथ भाग गई
asdaber3432w26347u
चौथे पति को सोता छोड़ पत्नी

ठाकुर द्वारा. पांच महीने पहले चौथी बार शादी करने वाली विवाहिता अपने तीसरे पति को सोता छोड़कर उसके साथ गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। घटना रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित पति ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।

शहर के मोहल्ला धोबियान निवासी एक युवक ने करीब पांच माह पहले अपने तीन पतियों को छोड़ चुकी महिला से शादी की थी। बताया जा रहा है कि शादी के तीन-चार महीने तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन कुछ समय बाद उत्तराखंड के हलद्वानी की रहने वाली विवाहिता अपने तीसरे पति के संपर्क में आई और उससे रोज फोन पर बात करने लगी.

नतीजा जल्द ही सामने आ गया और विवाहिता दोपहर 3.30 बजे अपने पति को 5 साल के बेटे के साथ घर में सोता छोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई। घटना पास ही सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़िता के पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now