logo

गर्मियों में रिफ्रेशिंग स्किन के लिए बनाएं रोज वॉटर फेस मिस्ट, तुरंत ग्लो करेगा चेहरा

whatsapp chat click here to check telegram
skin

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए रोज वॉटर फेस मिस्ट बनाने की विधि लेकर आए हैं. गर्मियों में रोज वॉटर फेस मिस्ट लगाने से आपकी स्किन ताजगी से खिल-खिलाने लगती है. इस जादुई सीरम को लगाकर आप कोमल और निखरी त्वचा पा सकते हैं.

How To Make Rose Water Face Mist: गुलाब जल को पुराने समय से ही स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है. गुलाब जल में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन के पीएच लेवल को बनाए रखने में सहायक होते हैं. इतना ही नहीं इससे चेहरे पर मौजूद कील-मुहांसे, सूजन, सनबर्न, डार्क सर्कल्स और रिंकल्स को दूर हटाने में मदद मिलती है. इसलिए आज हम आपके लिए रोज वॉटर फेस मिस्ट बनाने की विधि लेकर आए हैं. गर्मियों में रोज वॉटर फेस मिस्ट लगाने से आपकी स्किन ताजगी से खिल-खिलाने लगती है. इस जादुई सीरम को लगाकर आप कोमल और निखरी त्वचा पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Rose Water Face Mist) रोज वॉटर फेस मिस्ट कैसे बनाएं......

रोज वॉटर फेस मिस्ट बनाने की आवश्यक सामग्री-

Fullscreenगुलाब की पत्तियां
विटामिन ई 2-4 बूंद 
डिस्टिल्ड वॉटर

रोज वॉटर फेस मिस्ट कैसे बनाएं? (How To Make Rose Water Face Mist)
रोज वॉटर फेस मिस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले डिस्टिल्ड वाटर लें.
फिर आप इसमें गुलाब की पत्तियां डालकर करीब 45 मिनट तक कम आंच पर उबलने के लिए छोड़ दें. 
इसके बाद थोड़े वक्त में गुलाब की पत्तियों का पिंक रंग निकलने लगे तो समझ लें गुलाब जल तैयार है.
फिर आप तैयार पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
इसके बाद पानी को एक स्प्रे बोतल में छानकर डाल दें. 
फिर आप इस पानी में विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिलाएं.
इसके बाद आप बोतल को अच्छी तरह से शेक करके मिला लें. 
अब आपका खिली-खिली त्वचा के लिए रोज वाटर फेस मिस्ट बनकर तैयार हो चुका है.