logo

रातों रात वायरल हुए नोहर के बाप बेटे हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में एक शख्स की घर-घर चर्चा

DFGYSDHK;LSJFP

रातों रात वायरल हुए नोहर के बाप बेटे।।

हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में एक शख्स की घर-घर चर्चा हो रही है। 


जो भी उन्हें देखता है, उनकी सोच को दाद देने से नहीं रहता। दरअसल, वे शख्स हैं मोहम्मद सदीक। नोहर के वार्ड 18 के रहने वाले हैं। टाइल मिस्त्री का काम करते हैं। कोलकाता में एक रेजीडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना से इस कदर आहत हुए कि समाज को आईना दिखाने निकल पड़े। सदीक खां जोईया बाइक के पीछे अपने बेटे को बिठाकर आगे बढ़ते हैं। बेटे के हाथ में एक तख्ती है जिसमें बेटियों की हिफाजत को लेकर समाज के नाम संदेश है। उसमें लिखा है, ‘हर घर में एक बेटी होनी चाहिए ताकि लोग दूसरों की बेटी को छेड़ने से पहले अपनी बेटी देखे।’


सदीक के बेटे मोहम्मद तोफिक की उम्र महज 12 साल है। वह अपने पिता की इस मुहिम का हिस्सा बन चुका है। बाप-बेटे बाइक पर घूम घूमकर बेटियों की सुरक्षा का सन्देश दे रहे है। सदीक ‘ग्राम सेतु डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘बेटा-बेटी समान है। बेटियों को भी बिना भय के जीने का अधिकार है। आए दिन बेटियों की अस्मत से खेलने की खबरें आती हैं, जिसे मन व्यथित होता है। कोलकाता मेें हुए घटना ने हम सबको तोड़कर रख दिया। बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार को भी विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि कोलकाता जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now