logo

48 बोतल देशी शराब बरामद,दो व्यक्ति काबू

48 बोतल देशी शराब बरामद,दो व्यक्ति काबू
sss
48 बोतल देशी शराब बरामद,दो व्यक्ति काबू

48 बोतल देशी शराब बरामद,दो व्यक्ति काबू  । 


 सिरसा.......जिला पुलिस द्वारा  अवैध शराब तस्करों तथा खुर्दा संचालकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते जिला की सीआईए ऐलनाबाद व सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देते हुए दो लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 48 बोतल देशी शराब बरामद की है ।

जिला के सीआईए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद कि एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव ठोबरियां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को सामने से एक कार आती दिखाई दी,पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त कार को रोककर कार की तलाशी ली तो कार से 36 बोतल देशी शराब बरामद हुई । सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान चानन राम पुत्र राम चंद्र निवासी ठोबरियां के रुप में हुई है । वहीं एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना पुलिस ने डबवाली रोड़ सिरसा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 12 बोतल देशी शराब बरामद की है ।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान ईश्वर दास पुत्र मोहन लाल निवासी चतरगढ पटटी सिरसा के रुप में हुई है । गिरफ्तार किए गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now