logo

Sapna Chaudhary का डांस लूट ले गया ताऊ का दिल, नोटों की होने लगी बारिश, वीडियो हुआ जमकर Viral

Sapna Chaudhary का डांस लूट ले गया ताऊ का दिल, नोटों की होने लगी बारिश, वीडियो हुआ जमकर Viral, सपना चौधरी अपनी अदाओं और अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं।
whatsapp chat click here to check telegram
Sapna Chaudhary का डांस लूट ले गया ताऊ का दिल, नोटों की होने लगी बारिश, वीडियो हुआ जमकर Viral

Sapna Chaudhary video: Sapna Chaudhary का डांस लूट ले गया ताऊ का दिल, नोटों की होने लगी बारिश, वीडियो हुआ जमकर Viral, सपना चौधरी अपनी अदाओं और अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। जैसे ही सपना चौधरी मंच पर आती है उनके प्रशंसक दीवाने हो जाते है। जब भी इनका कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आता है, उसका वायरल होना लाजिमी हो जाता है।

इनके नए हो या फिर पुराने गाने आते ही इंटरनेट पर बवाल मचाने लगते है। सपना चौधरी आज के समय की एक बड़ी स्टार बन चुकी है। जिसको तोड़ने के लिए दूसरी डांसर्स ने भी काफी कोशिशे की लेकिन नकाम रही। फिर बात चाहे गोरी नागोरी की हो, या फिर सुनीता बेबी और रचना तिवारी की। इनमें से कोई भी सपना का मुकाबला नही कर पाया है।

हरियाणवी जगत की क्वीन सपना चौधरी के डांस वीडियो Dance video of Queen Sapna Choudhary of Haryanvi world

Sapna Choudhary का डांस लूट ले गया ताऊ का दिल, नोटों की होने लगी बारिश, वीडियो हुआ जमकर Viral
एक छोटे से प्लेटफार्म से अपनी कला का जादू बिखरेने वाली सपना ने दुनिया के सबसे बड़े फ्लेटफार्म बिग बॉस के मंच पर आकर अपनी कला का झंड़ा गाड़कर पहचान हासिल की है। आज के समय सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी जब स्टोज पर आती हैं तो उनकी अदाओं के देख जवान ही नही बल्कि बूढ़ों को भी जवानी का शुरूर चढ़ जाता है, जिन्हें देखने को हर कोई दीवाना दिखता है।

हम आपको बता दे की आज के समय में सपना की पॉपुलर्टी कितनी है इसका अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो से ही लगाया जा सकता हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही बवाल मच जाता है।

सपना चौधरी का डांस मचा रहा धमाल Sapna Chaudhary’s dance is making waves
Sapna Choudhary का डांस लूट ले गया ताऊ का दिल, नोटों की होने लगी बारिश, वीडियो हुआ जमकर Viral, इसी के बीच सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें वो हजारों लोगों की भीड़ के बीच एकदम बिंदास ठुमके लगाती नजर आ रही हैं, जो हर किसी के दिलों पर आग लगा रहा हैं।

हम आपको बता दे की यह डांस वीडियो लोगो को इतना पसंद आ रहा है कि इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है,इस वीडियो में पास खड़े दर्शक उनके ऊपर नोटों की बारिश करते दिख रहे है।