'कैलाश पति नाथ की जय', कहते हुए आधी रात को युवक ने सांड पर बैठ लगाई दौड़। देखें वायरल वीडियो
Saying 'Kailash Pati Nath ki Jai', the young man ran on the bull in the middle of the night. watch viral video

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जिसके माध्यम से रातों रात जीरो से हीरो बना जा सकता है। जरा सा अलग कंटेंट दिखते ही लोग लोग धड़ल्ले से वायरल करने में गुरेज नहीं करते। ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसे देख आप की हंसी नहीं रुकेगी।
HARDUM HARYANA NEWS
VIRAL VIDEO
आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जिसके माध्यम से रातों रात जीरो से हीरो बना जा सकता है। जरा सा अलग कंटेंट दिखते ही लोग लोग धड़ल्ले से वायरल करने में गुरेज नहीं करते। ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसे देख आप की हंसी नहीं रुकेगी।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में सांड की सवारी करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो मात्र 16 सेकेंड का है। इस वीडियो में एक शख्स सांड पर सवार होकर ऋषिकेश की सड़कों पर फर्राटे भरता नजर आ रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांड पर सवार होकर खाली सड़क पर दौड़ रहा है। इसी दौरान सामने से एक स्कूटी आ जाती है। हालांकि स्कूटी वाला अपनी साइड बदलकर निकल जाता है।
वीडियो को यूट्यूब और ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर कुमार गौरव सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग!.." सांड पर सवार शख्स को जोर-जोर "कैलाश पति नाथ की जय हो" कहते हुए भी सुना जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को अब तक 278.2K बार देखा जा चूका है।
कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग!...🧐@aditytiwarilive @iRoyalBhumihar pic.twitter.com/30T1pGUiMg
— कुमार गौरव सिंह (@copkumargaurav) May 5, 2023
वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा 'हिंदुस्तान में कुछ भी असंभव नहीं है।' एक अन्य ने लिखा, 'पता नहीं इसका लैंडिंग कैसा रहा होगा।' वीडियो के अंत में सांड पर सवार शख्स दूसरी गली में घुसता दिख रहा है।