logo

धड़ल्ले से हो रही है बिक्री, बेहद मामूली है कीमत,उड़ने वाले Bulb ने मचाया तहलका,

b

Flying Bulb: पहली बार इस बल्ब हो देखने के बाद किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है, अपनी उड़ने की खासियत की बदौलत ही ये एक बेहद ट्रेंडिंग प्रोडक्ट है. 

Levitating Floating Wireless LED: आपने नॉर्मल बल्ब तो कई वैरायटी के देखे होंगे, घरों में अलग तरह के तो किसी पार्टी प्लेस पर अलग तरह के, लोग अपने मूड के हिसाब से बल्ब चुनते हैं क्योंकि एम्बिएंस को बेहतर बनाने में इनका बड़ा योगदान रहता है. तमाम तरह के बल्ब देखने के बाद भी आपने शायद ही ऐसा कोई बल्ब अपनी लाइफ में देखा होगा जो  उड़ सकता है. ये काबलियत एक बल्ब में भी हो सकती है इस बात का अंदाजा शायद ही किसी को होगा. हालांकि असल में एक ऐसा बल्ब मौजूद है जो उड़ सकता है. ना इस बल्ब में पंखे हैं और ना ही इसमें कोई मोटर लगी हुई है, लेकिन फिर भी ये बल्ब बड़े आराम से उड़ता रहता है और ऐसा कुछ मिनटों के लिए नहीं होता है बल्कि ये बल्ब सालों-साल तक उड़ता हुए रह सकता है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

कौन सा है ये खास बल्ब 

दरअसल जिस बल्ब की हम बात कर रहे हैं उसे लेविटेटिंग बल्ब या फ्लोटिंग बल्ब कहते हैं, ये भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. अगर आपको ये मजाक लग रहा है तो ऐसा नहीं है क्योंकि ये बल्ब तकनीक की मदद से हवा में तैरने की काबलियत रखता है. देखने वाले को लगता है कि ये बल्ब जादुई है लेकिन असलियत में तकनीक की बदौलत ही बल्ब में ये काबलियत मौजूद है जो इसे बेहद खास बना देती है. ये बल्ब एक बार ऑन करने के बाद रोशनी तो फेंकता ही है साथ ही साथ ये हवा में उड़ने भी लगता है. हालांकि ये बल्ब इधर-उधर मंडराता नहीं है बल्कि एक ही जगह पर फ्लोट करता रहता है. इसे देखने के बाद में किसी को भी यकीन नहीं होता है कि आखिर ऐसा भी हो सकता है लेकिन ये तकनीक का एक अजूबा है. 

कैसे उड़ता है ये बल्ब 

असल में इस बल्ब के साथ एक मैग्नेटिक प्लेटफॉर्म दिया जाता है जो वायरलेस तरीके से इसे ना सिर्फ इसे जलाता है बल्कि हवा में लेविटेट करने में भी मदद करता है. इस बल्ब को विदेशी मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, भारत में भी अब लोग इसे खरीद रहे हैं और इसे लैम्प की तरह इस्तेमाल में ला रहे हैं. लेविटेटिंग बल्ब मैग्नेट और बिजली की मदद से फ्लोट कर पाता है. अगर बात की जाए इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे 8000 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं और लेविटेटिंग तकनीक के लिए ये एक किफायती कीमत है. 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram