logo

गृहशांति के लिए करवाई थी कथा ! यजमान की बीवी को ही भगा ले गया कथावाचक का शिष्य !

The story was done for home peace! The storyteller's disciple took away the host's wife!

MP NEWS

यहां एक यजमान ने घर में शांति के लिए रामकथा का आयोजन करवाया। लेकिन इन यजमान को यह रामकथा करवाना तब महंगा पड़ गया जब कथावाचन के लिए आए कथावाचक का शिष्य ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया।

HARDUM HARYANA NEWS

अक्सर हमारे देश में गृह शांति के हवन यज्ञ करवाए जाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसा हवन यज्ञ करवाया गया जिसके चर्चे पुरे देश में हो रहे हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक हैरान देने वाला मामला सामने आ रहा है।

 

 

 यहां एक यजमान ने घर में शांति के लिए रामकथा का आयोजन करवाया। लेकिन इन यजमान को यह रामकथा करवाना तब महंगा पड़ गया जब कथावाचन के लिए आए कथावाचक का शिष्य ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया।

इस मामले को लेकर पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई तो पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया।

महिला ने पति के साथ रहने से इनकार करते हुए चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई। दरअसल, मामला साल 2021 से शुरू हुआ था।

जब महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था। कथा वाचन के लिए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य बुलाए गए थे। आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आए थे।

महिला के पति राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे। बीते 5 अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram