logo

इस एक्टर ने किया आदिपुरुष का role , लंकेश का बलशाली बेटा मेघनाद, ट्रेलर में नहीं दिखी जिसकी एक भी झलक

whatsapp chat click here to check telegram
role

Adipurush फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ट्रेलर में दिखाए गए किरदारों के अलावा एक और किरदार है जो रावण का बेटा मेघनाद है. जानिए इस फिल्म में मेघनाद के बेटे का रोल किसने निभाया है.

Adipurush Film: ट्रेलर रिलीज से पहले और बाद में लगातार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) चर्चा में बनी हुई है. ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया और श्रीराम बने प्रभास के लुक को देखकर भी लोग इंप्रेस हुए. प्रभास के अलावा ट्रेलर में सीता बनीं कृति सेनन, लक्ष्मण, हनुमान औ रावण के किरदारों की भी झलक दिखाई गई. लेकिन इन सबके बीच एक किरदार को नहीं दिखाया गया और वो किरदार है रावण का बेटा मेघनाद. जानिए इस फिल्म में मेघनाद का किरदार किसने निभाया है. ये वहीं मेघनाद हैं जिनके बारे में पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि इन्होंने भगवान इंद्र को भी जीत लिया था.

इस एक्टर ने निभाया मेघनाद का रोल

Fullscreen'आदिपुरुष' फिल्म में सैफ अली खान रावण का रोल निभा रहे हैं तो वहीं उनके बलशाली बेटे मेघनाद के रोल में वत्सल सेठ नजर आएंगे. वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) वहीं एक्टर हैं जिन्होंने 'टार्जन-द वंडर कार' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वत्सल कई फिल्मों में नजर आए. 

कई फिल्मों और टीवी सीरियल में आ चुके नजर
वत्सल कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. फिल्मों में 'हीरोज', 'तो बात पक्की', 'होस्टल', 'जय हो' और 'मलंग' शामिल है. वहीं टीवी सीरियल्स की बात करें तो उसमें 'एक हसीना थी', 'रिश्तों का सौदागर बाजीगर', 'कौन है', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और गहराइआं' शामिल हैं. हालांकि ये ऐसा पहली फिल्म है जिसमें वो पौराणिक किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.