logo

नफे सिंह राठी की हत्या में इस गैंग का हो सकता है हाथ, मूसेवाला हत्याकांड से भी कनेक्शन; दिल्ली पुलिस की नौ टीमें जांच में जुटी

मूसेवाला हत्याकांड
AAAA
नफे सिंह

बहादुरगढ़ (हरियाणा) में पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या करने के मामले में दिल्ली पुलिस को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी ग्रुप पर शक है। उनकी हत्या कल गोली मारकर की गई थी। वो इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भी थे

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक आला अधिकारी का कहना है कि नफे सिंह राठी वर्षों से हरियाणा में विवादित प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री के कामों में जुटे हुए थे, जिससे बड़ी संख्या में लोग इनके विरोधी हो गए थे। ऐसे लोग उनसे रंजिश मानने लगे थे।

 ये गैंग भी आपराधिक कामों में है शामिल


 
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी ग्रुप का भी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब में ड्रग्स, रंगदारी वसूलने, सुपारी लेकर हत्या कराने, विवादित प्रॉपर्टी पर कब्जा व खरीद-बिक्री का काम है। ऐसे में अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि वारदात को प्रॉपर्टी आदि के मसले को लेकर रंजिश की वजह से ही अंजाम दिया गया हो।

स्पेशल सेल का लॉरेंस व काला जठेड़ी ग्रुप पर फोकस 

हत्या के लिए जिन स्वचालित हथियारों का उपयोग किया गया और जिस तरीके के प्रशिक्षित शूटरों से वारदात को अंजाम दिलवाया गया, ये सब लॉरेंस व काला जठेड़ी ग्रुप का ही कारनामा हो सकता है। इसलिए स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की टीमें पहले इसी ग्रुप पर फोकस करते हुए जांच कर रही है।

 हत्या का मुख्य कारण प्रॉपर्टी विवाद भी 

स्पेशल सेल का कहना है कि बहादुरगढ़ में इसी ग्रुप का सबसे अधिक वर्चस्व भी है। जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे यह भी माना जा रहा है कि यह हत्या वर्चस्व जमाने व राजनीति फायदे के लिए नहीं की गई है, बल्कि प्रॉपर्टी विवाद ही इसका मुख्य कारण हो सकता

Click to join whatsapp chat click here to check telegram