logo

4 महीने के बाद ही क्यों टूट गई गांव फिरनी

टूट गई गांव फिरनी
AA
रानियां

4 महीने के बाद ही क्यों टूट गई गांव फिरनी

हरियाणा के विधानसभा क्षेत्र रानियां के गांव दमदमा में कुछ माह पहले बनी इन्टर लॉक फिरनी 3 महीनों बाद हुई बारिश से टूट गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। अपनी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पचायंत को इस बारे में सूचित भी किया लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीण गुरदीप सिंह, सुखदीप सिंह, दलबीर सिंह, दारा सिंह, दिपा सिंह हल्लवाई, कुलवंत कौर, प्रमजीत कौर सहित अन्य ने बताया कि इस फिरनी का निर्माण अप्रैल में किया गया था और जुलाई में आई पहली बारिश से ही खेतों की साईड से धस गई। गली निर्माण के दौरान ठेकेदार ने लापरवाही से काम लिया था। 

निर्माण कार्य के दौरान ना तो रोलर द्वारा पत्थरों को जमाया गया और ना ही प्रयाप्त मात्रा में पत्थर डाला गया। गली निर्माण मेें ज्यादा मिट्टी के प्रयोग व लापरवाही से हो रहे कार्य को लेकर उन्होंने ठेकेदार से कई बार बात भी की लेकिन टैंडर के हिसाब से कार्य सही होने की बात कहकर उन्हें शांत कर दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के तीन महिने बाद आई बारिश से ही सडक़ नीचे बैठ गई और कई जगहों से टूट भी गई। जिसकों लेकर उन्होनें दो-तीन बार सरपंच को भी अवगत करवाया लेकिन अभी तक उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। 

गुसाए ग्रामीणों ने समस्या का समाधान ना होने के चलते ठेकेदार व संबंधित विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत गली निर्माण से संबंधित ठेकेदार व विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द गली को दुरूस्त करवाए। वहीं इस मामले पर सरपंच प्रतिनिधि गुरमुख सिंह ने कहा कि इस फिरनी का निर्माण कार्य टेंडर प्रणाली के तहत हुआ है, जिसमें ग्राम पंचातय का कोई रोल रहा। फिरनी के टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। जिसके लिए ग्राम पंचातय विभागिय अधिकारियों व ठेकेदार से बात करके इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है। अगर फिर भी संभव नहीं हो पाया तो इसे पंचायत फंड या एफएफसी से बनाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now