Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जगह होगी 3 दिन दिनों मे बरसात,देखे जानकारी
Haryana Weather Update: There will be rain in many places of Haryana in 3 days, see information
Haryana Weather Update: मानसून टर्फ़ की अक्षय रेखा दक्षिणवर्ती होने से सामान्य स्तिथि की तरफ बढ़ रही है।राजस्थान के ऊपर एक साइकलोनिक सरकुलेशन बनने की संभावना तथा बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव पश्चिम से पूर्वी आने की संभावना से राज्य के मौसम में बदलाव संभावित।
मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से नमी वाली मानसूनी हवाएं आने से राज्य में 16 सितम्बर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच-बीच में बादलवाई व हवाएं चलने तथा 12 व 13 सितम्बर को उत्तरी जिलों उत्तरी जिलों (पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा दक्षिण व पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल , फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी) में में कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है परंतु 14 से 16 सितम्बर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना हैं ।
इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
.png)