WEATHER UPDATE DELHI-NCR जलभराव का डर के बीच स्कूल बंद,सितम्बर में कई सालों बाद ऐसी अंधाधुंध बारिश
WEATHER UPDATE DELHI-NCR Schools closed amid fear of waterlogging, indiscriminate rain in September after many years
HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
दिल्ली -एनसीआर बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD का पूर्वानुमान है कि दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और आसपास के इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने कि प्रबल सम्भावना है।
अगले दो से तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग की तरफ से आज बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है। रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग का दावा है कि शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश होगी। गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद व एनसीआर के अन्य हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी बारिश का भी अनुमान है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। फरीदाबाद के भी कुछ निजी स्कूलों ने आज स्कूल बंद करने का फैसला किया है ।
आज दिल्ली-एनसीआर के IMD ने लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़, कुरुक्षेत्र, कैथल, होडल, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाड़ी से लेकर पश्चिमी यूपी और हरियाणा के भी अधिकतर हिस्सों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
ऐसे मौसम में जलभराव की स्थिति बन सकती है और कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है। जिसके चलते आज गुड़गांव में डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है।
रातभर हुई बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई सड़कों पर सुबह तक पानी भरा हुआ है। दिल्ली के कैंट इलाके में गाड़ियां रेंगती हुईं चलती रहीं। गुरुग्राम के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। दिल्ली से सटे नोएडा में भी तेज बारिश के चलते सेक्टर-39, सेक्टर-60 और सेक्टर- 62 समेत कई इलाकों में काफी पानी भर गया। फिलहाल मौके के हालात देखते हुए अपने घरों से बाहर न ही निकलें तो बेहतर होगा।
.png)