logo

नौतपा से पहले बरसे बादल: सिरसा, फतेहाबाद, हिसार सहित कई जिलों में फिर बरसेंगे बादल, जानें कितनी होगी बारिश ?

Clouds rained before Nautpa, clouds will rain again in many districts including Sirsa, Fatehabad, Hisar, know how much it will rain?
weather update
Clouds rained before Nautpa

नौतपा से पहले बरसे बादल,सिरसा, फतेहाबाद, हिसार सहित कई जिलों में फिर बरसेंगे बादल, जानें कितनी होगी बारिश ?

हरदम हरियाणा न्यूज: हिसार। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दूसरे दिन बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बुधवार सुबह पश्चिमी विक्षोभ के असर से सिरसाए फतेहाबाद,हिसार, भिवानी, रोहतक, कैथल, जींद, पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, यमुनानगर व महेंद्रगढ़ जिले में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। वहींए चरखी दादरी, झज्जर व महेंद्रगढ़ में कुछ स्थानों पर तेज गति की हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

बुधवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान 21ण्0 से 26ण्0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। इसमें 3.0 से 8.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई । आज बारिश में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 26 और 29 मई को भी नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्री मानसून की संभावना बन रही है।

मौसम विभाग की मानें तो आज एक बार फिर से तेज हवाओं के साथ कहीं हल्कि बारिश तो कहीं तेज बारिश होने की संभावनाए है। जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़कड़ाती धूप से आमजन के साथ साथ किसानों को अधिक राहत मिलने वाली है। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram