logo

हरियाणा: 25 किमी. की रफ्तार से चली हवा ने उखाड़े पेड़ व बिजली के पोल,धूल के गुबार पर बरसे ओले

Haryana: 25 kms. Wind blowing at the speed of uprooted trees and electric poles, hailstorm rained on dust
सिरसा

सिरसा जिला में रात करीब 10:00 बजे बहुत तेज आंधी चली।  जिसकी वजह से सिरसा जिला के पास पड़ोस के गांव में काफी ज्यादा मात्रा में सड़कों पर पेड़ गिरे हैं । जिसकी वजह से रास्ते रुक गए और गांव में बिजली गुल हो गई । क्योंकि लगभग गांव के अंदर 10 से 15 पोल जो हैं पेड़ों की वजह से टूटे हैं और जिससे बिजली चली गई । कल मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि रात को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।  ठीक मौसम विभाग के अनुसार रात के 10:00 बजे बहुत तेज आंधी चली और पूरी तरह से आसमान धूल से भर गया। और लगभग 1 घंटे के करीब यह सिलसिला चलता रहा । उसके बाद में बूंदाबांदी शुरु हुई । सिरसा जिला के गांव ढुकड़ा   अगर बात करें तो ढुकड़ा  के अंदर सड़क के ऊपर दो से तीन पेड़ गिरे हैं जिसकी वजह से सिरसा से जमाल रोड है वह अवरुद्ध हो गया।  गांव में कम से कम 15 पोल जो हैं वो टूटे हैं जिसकी वजह से बिजली चली गई . 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदले मौसम के कारण शाम पांच बजे एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बरसात दर्ज की गई। इसके कारण मौसम में ठंडक घुल गई। इससे पहले सुबह भी 5 बजे ही बूंदाबांदी से धूल छंट गई थी और सड़कें भी भीग गई।

हालांकि दिन में तेज धूप होने से फिर से आसमान में धूल छा गई और बादलों का आसमान में जमावड़ा बना रहा। दिनभर छाई हुई धूल का काफी हद तक इन हवाओं और बरसात से धो डाला, लेकिन अभी भी दो दिन इसका असर बना रहेगा। इससे एयर‎ क्वालिटी इंडेक्स 238 तक पहुंच‎ गया।

सुबह 9 बजे घर से काम के लिए निकले तो आसमान में धूल की चादर बनी थी। सांस लेते हुए भी धूल महसूस हो रही थी। बादल छाने और आंधी चलने के बाद तापमान में भी गिरावट आई है। बुधवार को धूल के गुबार छाए रहे। इसके बाद खूब तीखी धूप निकली। तापमान में बरसात से 5 डिग्री की गिरावट आई है। शहर समेत कई जगह ओले गिरे। इससे पारा 36 डिग्री दर्ज किया गया है। रात को ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से आंशिक राहत मिल रही है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज की है।

आगे क्या : आज भी बूंदाबांदी के आसार
बुधवार शाम‎ 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की‎ रफ्तार से आंधी चली। इससे कई जगह पेड़ भी गिर गए। करीब आधा‎ घंटे तक तेज हवाएं चलती रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 18 मई को भी आंधी चलेगी व बूंदाबांदी के आसार हैं। आसमान में रुक-रुककर हवाएं चलती रहेंगी। कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बने हुए हैं।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram