Haryana Weather Today: चंडीगढ़ सहित पंचकूला में हुई झमाझम बारिश, यहां जानें मौसम का 2 दिन का पूर्वानुमान
Haryana Weather Today: हरियाणा में आज 3 जुलाई सोमवार को सुबह सुबह पंचकूला समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे अलग राजधानी चंड़ीगढ़ में भी जमकर बारिश हुई है। हालांकि, मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया था। लेकिन यहां पर सुबह सुबह 4 बजे से झमाझम बारिश हुई है। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने 5 से 7 जुलाई तक भारी बरसात होने का अनुमान जताया है।
5 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 5 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक एक बार फिर बरसात होगी।
जिसके चलते गर्मी से राहत मिलने की सम्भावना है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।
मौसम रहेगा सामान्य
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल मौसम सामान्य रहेगा।
इस दौरान हरियाणा में कही कही बदल छाये रहेंगे। साथ ही कई इलाकों में हलकी बारिश सम्भावना जताई जा रही है।
बता दें कि इस बार हरियाणा में लोगों को जून में भी लू की मार नहीं सहनी पड़ी साथ ही बरसात के चलते जून के महीने में भी ठंडक रही।
24 घंटों में देश के इन राज्यों में होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान के मौसम की यदि बात की जाये तो सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
तमिलनाडु तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश संभव है।उत्तर पूर्व भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, ओडिशा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
.png)