logo

हरियाणा में 4 जिलों में आज होगी भयंकर बारिश, 12 में येलो अलर्ट जारी ,अंबाला रोड के नेशनल हाईवे पर पहुंचा पानी, पलवल में एक युवक की मौत


Today there will be heavy rain in 4 districts of Haryana, yellow alert issued in 12, water reached the National Highway of Ambala Road, a youth died in Palwal
हरियाणा में 4 जिलों में आज होगी भयंकर  बारिश, 12 में येलो अलर्ट जारी

हरियाणा में आज भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।  इलाके के 4 जिले अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र और कैथल में भारी बारिश को देखते हुए और अलर्ट जारी किया गया है।  कई अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की मौसम विभाग ने आशंका जताई है। 

इसलिए इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है

इन दिनों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, फरीदाबाद, फतेहाबाद ,सिरसा ,हिसार, चरखी दादरी में शामिल है । मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जिन जिलों में भारी बारिश होगी।  वहां 200mm से अधिक बारिश होने की संभावना है । यह लाइट वाले जिलों में 200 मिलीमीटर से कम बारिश होने की संभावना है। 

रुड़की नेशनल हाईवे तक पानी पहुंचा

अंबाला में मारकंडा नदी का पानी खेतों से होते हुए अंबाला रोड की नेशनल हाईवे 334 पर आ गया है।  यह पानी पहले से ही बाढ़ ग्रस्त गांव में घुस चुका है।  इसलिए अंबाला कैंट प्रशासन की ओर से मुनवादी करवा दी गई है।  कुरुक्षेत्र के मारकंडा का जलस्तर बढ़ा हुआ है।  हालांकि सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है।  कि राज्य में बाढ़ को लेकर हालात सामान्य होने लगे हैं। 

पानी में डूब कर एक बुजुर्ग की मौत

पलवल में यमुना नदी में आई बाढ़ में डूबने से बागपुर में एक 73 वर्षीय किसान की मौत हो गई।  किसान अपने खेत में फसल देखने के लिए जा रहा था । अचानक पैर फिसलने से बाढ़ के पानी से बने गड्ढे में जा गिरा और पानी में डूबने की किसान की मौत हो गई । बागपुर चौकी पुलिस ने परिजनों के बयान पर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">