logo

हरियाणा में कैसा रहेगा आज का मौसम, जाने मौसम का हाल

How will be the weather in Haryana today, know the weather condition
हरियाणा

सिरसा जिला के मौसम की बात करें तो लगातार कहीं बूंदाबांदी रात तेज आंधी चली थी।   आज का मौसम विभाग के अनुसार दोपहर को 12:00 से 4:00 बजे के करीब टेंपरेचर हाई रहने की आशंका जताई जा रही है।  ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 12:00 से 4:00 के बीच में घर से ना निकले क्योंकि लू लगने की संभावना बहुत ज्यादा बताई जा रही है। 

इन दिनाें गर्मी बढ़ने से उसका स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव भी बढ़ने लगा है। इसकाे लेकर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकाें के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग के अनुसार बढ़ते तापमान के चलते लू लगने से राेगियाें की संख्या बढ़ती है।

ऐसे में लू से बचाव के लिए मौसम संबंधी अपडेट की जानकारी बेहद जरूरी है। खासतौर से दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। ज्यादा देर तक गर्मी में रहने से शरीर में पानी की कमी हाेने लगती है।

ऐसे में लू पीड़ित व्यक्ति के सिर पर ठंडे पानी की पट्टी करनी चाहिए। पानी व शिकंजी का सेवन करना चाहिए जिनमें आम पन्ना, जलजीरा आदि विकल्प हाे सकते हैं। पंखे के नीचे हवा में लिटाकर शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करना चाहिए। बिना देरी किए उपचार के लिए अस्पताल पहुंचना चाहिए।

गर्मी से बचाव के लिए ये करें
गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें चाहे प्यास क्याें न लगी हाे। ओआरएस या घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन करके तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोड़कर न जाएं। नंगे पांव बाहर न जाएं, काम के बीच विश्राम लें, खेत खलिहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">