logo

मानसून की मार, गांव में शहरी कॉलोनियों में नदियों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसा, लोगों की बढ़ाई चिंता

The water of the rivers overflowing in the urban colonies in the village of Monsoon has increased the concern of the people
मानसून की मार गांव में शहरी कॉलोनियों में नदियों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसा लोगों की बढ़ाई चिंता

घग्गर सोमवार को दोपहर में घग्गर नदी खतरे के निशान के करीब 15 फीट के पास बह रही थी।  शाम तक डेढ़ फीट ऊपर बहने लगे।  पानी nh-44 को भी क्रॉस कर चुका था।  सिंचाई विभाग के अनुसार पंजाब में टूटी कई लहरों में नदियों का पानी अगर तक पहुंच गया। जिससे बरसात धीमी होने के बावजूद नगर का जलस्तर बढ़ा रहा।  बरसात के अनुसार नगर में जितना पानी चलना चाहिए था।  उससे कहीं डेढ़ गुना तक पानी और ज्यादा पहुंच गया । पानी नगर से ओवरफ्लो कर गांव में शहरी इलाके में घुस गया । मनमोहन नगर की गलियों में 4 से 5 फुट तक पानी पहुंचा ।

घग्गरमें 25000 क्यूसेक से ज्यादा पानी बह रहा है।  सिंचाई विभाग के अनुसार जब बरसात बंद होगी । तब ही स्थिति काबू में आ पाएगी।  शनिवार शाम उफान से ऊपर चल रही ।

मारकंडा नदी सोमवार शाम तक जलस्तर 9 पॉइंट 8 फीट तक पहुंच गया था । जबकि खतरे का निशान 13 फीट का है । सिंचाई विभाग के अनुसार सोमवार नदी को पानी का जल स्तर50 क्यूसिक  केस दर्ज किया गया।  मारकंडा में आए उफान के चलते झाडुमाजरा मार्ग पर व रोलाहेडी की पटरी टूट गई।  जिसके चलते नदी का पानी गांव की ओर रुख कर गया और गांव जलमग्न हो गए।  इन गांव मुलाना से संपर्क भी टूट गया । मुलाना क्षेत्र के गांव जफरपुर, धनोरा,रोलाहेडी, गोला, हेमामजरा, ब्राह्मनमाजरा, तंदवाली, तंदवाल, घेलड़ी ,दोसड़का समेत अनेक गांव बाढ़ की चपेट में है।


सोमवार रात 27000 क्यूसेक पानी बह रहा था।  पानी इंडस्ट्रीज एरिया में घुसने के कारण यहां पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा।  एनडीआरएफ की टीम ने यहां पहुंचकर लोगों को उनके घरों में फैक्ट्रियों से बाहर निकाला ।

यही हाल टांगरी बांध के पास की कॉलोनियों में देखने को मिला।  यहां पर भी लोग अपने घरों से कपड़े व जरूरी सामान बैग में भरकर सिर पर उठाकर घरों की ओर से निकल पड़े।  पानी इतना ज्यादा था कि घरों से बाहर वाहन खड़े तक पानी पूरी तरह से डूब चुके थे। मवेशियों को लोगों ने टांगरी बंदे के ऊपर लाकर खड़ा किया।  ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुटी हुई थी।  अंबाला कैंट स्टेशन पर बस स्टैंड के बाहर भी पानी लबालब भर गया।  जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">