logo

बदल गई मानसून की दिशा, आज रात 11 बजे से शुरु होगी तकड़ी बारिश, Alert जारी

The direction of monsoon has changed, heavy rain will start from 11 o'clock tonight, Alert issued
The direction of monsoon has changed, heavy rain will start from 11 o'clock tonight, Alert issued

इस बार जुलाई में जनता को झमाझम बारिश का एहसास नहीं हुआ। अब तक जो सिस्टम बनकर गुजरे हैं, वे शहर के लिहाज से ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। पिछले साल जुलाई के दूसरे पखवाड़े में ही तालाब, डैम लबालब हो गए थे और गेट खोलने पड़े थे।

इस बार बड़ा तालाब, कलियासोत, केरवा फुलटैंक लेवल अभी तक नहीं छू पाए हैं। शहर में सिर्फ 6 जुलाई को ही 2 इंच से अधिक बारिश हुई थी। हालांकि अब तक शहर में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से अब तक 468.1 मिमी बारिश हुई है।

बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, हरदा, बुरहानपुर, देवास में तेज बारिश हो सकती है, वही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन व अन्य जिले में हल्की बारिश का अनुमान है। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना है। इंदौर में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। ग्वालियर में हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर और उज्जैन में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है। वही अगला सिस्टम एक्टिव होने के बाद ही प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।

जुलाई में बारिश

● 1 जुलाई से अब तक बारिश 278.2

● पिछले साल 1 से 24 जुलाई तक 749 मिमी बारिश

● जुलाई में बारिश का कोटा 367.7

पिछले साल के मुकाबले काफी कम बारिश

पिछले साल 24 में से 22 दिन बारिश हुई थी, इस दौरान कुल 749 मिमी बारिश हो चुकी थी, जबकि इस बार 14 दिन ही बारिश हुई है और 1 जुलाई से अब तक 278.2 मिमी बारिश हो पाई है।

2021, 2020 में भी ऐसा ही बीता था माह

इसके पहले जुलाई माह 2021 और 2020 में भी इसी तरह बीता था। वर्ष 2021 में पूरे जुलाई माह में 205.1 और 2020 में महज 154.7 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जो पिछले दस सालों में सबसे कम थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">