Mousam Update - कुछ देर मे होगी झमाझम बारिश, हरियाणा मे मौषम विभाग ने जारी किया Pre मानसून का अर्लट
Mousam Update - There will be heavy rain in some time, Haryana Meteorological Department issued Pre Monsoon Alert
आंधे से ज्यादा हिंदुस्तान में प्री मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया मौसम विभाग ने
2 दिन गर्मी के बाद फिर बारिश की चेतावनी
एक के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से फिर उत्तर भारत से मध्य भारत व पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि धूल भरी आंधी देखने को मिलेगी
गर्मी से मिलेगी काफी रहात एक हफ्ते तक
ऊंचे पहाड़ों पर भारी ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होगी
जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा
अगर आप पहाड़ो पर घूमने का प्लान बना रहे हो तो सावधानी बरतनी होगी ।
24 मई से लेकर 28 मई तक बारिश होने की संभावना
25 मई तक हर राज्य में बारिश देखने को मिलेगी
इस बार मौसमी सिस्टम कई बार देखने को मिल रहे हैं
पंजाब , हरियाणा ,उत्तराखंड , दिल्ली , उत्तर प्रदेश , राजस्थान व बिहार
इन राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि भी देखने को मिलती रहेगी
रुक-रुक कर बारिश होगी
मौसम में ठंडक बनी रहेगी
कही तेज बारिश होगी तो कही कुछ कम बारिश होगी । लेकिन बारिश होती रहेंगी । बीच-बीच में धूप भी दिखाई देती रहेगी कई इलाकों में
कुछ-कुछ इलाक़ों में 23 मई से भी बारिश
.png)