सिरसा जिला के इस गांव में पड़े आलू के साइज के ओले, देखें वीडियो
Potato size hailstones lying in this village of Sirsa district, watch video
सिरसा जिला में पिछले 1 हफ्ते से मौसम काफी ज्यादा खराब रहा है । लगातार तेज हवाएं बारिश ओलावृष्टि हो रही है । ऐसे में सिरसा के लगे इलाके में हनुमानगढ़ एरिया की बात करें तो वहां पर भी काफी तेज बारिश हुई है। भादरा साइड में काफी ज्यादा जगहों पर ओलावृष्टि की खबरें सामने आ रही है।
लगातार ओलावृष्टि और बारिश की वजह से कहीं नरमे की फसल को नुकसान हुआ है । तो कहीं आगे की बिजाई करनी है। उस नरमे की फसल में कुरंड होने की संभावना ज्यादा है। लेकिन अब किसान नरमे की बिजाई अभी कर रहा है और साथ में ग्वार की बिजाई होनी है। ऐसे में यह परी मानसून किसान के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है। सिरसा जिला के गांव गांव देसू जोधा फूलों गांव में बहुत तेज ओलावृष्टि हुई थी। जोकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाई हुई है।
ओले इतने जबरदस्त स्पीड में जमीन पर आकर दिखाई दे रहे हैं। किसान अपनी फसल को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहा है कि अगर ऐसे में नरमे की बिजाई कर दी तो हो सकता है। फिर से दोबारा बोना ना पड़े। मौसम लगातार खराब चल रहा है ऐसे में इतना महंगा भी लाकर किसान बीजता है. ओलावृष्टि काफी जगह पर सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें आ रही है। राजस्थान हरियाणा पंजाब यूपी इन राज्यों के अंदर बहुत सी जगहों पर ओलावृष्टि हुई है।
.png)