logo

हरियाणा में प्री मानसून का कहर, घगर नदी में 7 लोग फंसे, कई ट्रेनें हुई रद्द

हरियाणा में प्री  मानसून का कहर,  घगर  नदी में 7 लोग फंसे, कई ट्रेनें हुई  रद्द
हरियाणा में मानसून

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मानसून दस्तक दे चुकी है।  पिछले दो-तीन दिनों से मौसम विभाग मानसून को लेकर 20 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ था।  ऐसे में आज सुबह 20 जिलों में जमकर बरसात हुई है।  5 जिलों में लगातार 9 घंटे तक बारिश हुई।  जिसकी वजह से पूरा इलाका जलमग्न रहा।  साथ में बादलों की तेज गर्जन से सोनीपत में बिजली गिरने के कारण गन्नौर रेलवे स्टेशन के सभी सर्वर सिस्टम भी ठप हो गए। 

सिग्नल सिस्टम अब तक ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं।  मानसून की तेज बारिश होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है । क्योंकि रेलवे लाइन के आसपास इलाके में पूरी तरह से पानी भर गया है।  दिल्ली और अंबाला रोड पर जाने वाली सभी ट्रेनें देरी से रवाना हुई । वहीं दूसरी ओर पंचकूला में घगर नदी पार करते हुए समय 7 लोग फंस गए।  आसपास के लोगों ने उन्हें निकालने के लिए स्थानीय पुलिस व NDRF की टीमें मौके पर बुलाई।  उन 7 लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला।  जिसके लिए एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया । इससे पहले नदी में कार फंसी गई थी।  जिसमें महिला को लोगों ने काफी मशक्कत के बाहर सुरक्षित बाहर निकाला।  वहीं गोहाना में पानी भरने से प्रदेश स्तरीय महाराज दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को भी रद्द करना पड़ा । जिसमें हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चीफ गेस्ट थे।  झज्जर में मानसून की वजह से पूरी सड़कें जलमग्न हो गई।  कई इलाकों को चिन्हित किए गए हैं।  जहां पर घरों में भी पानी घुस चुका है।  लोग मजबूरी में घरेलू सामान को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए मजबूर हो गए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">