हरियाणा में एक बार फिर बारिश, येलो अलर्ट, 13 जिलों में बाढ़, कुरुक्षेत्र में डूबा व्यक्ति, फतेहाबाद के हेफड़ गोदामों में घुसा पानी
Rain in Haryana once again, yellow alert, flood in 13 districts, person drowned in Kurukshetra, water entered Hefad godowns of Fatehabad
हरियाणा में बारिश अपना कहर लगातार बरपा रही है हरियाणा के अभी तक 13 जिला बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में 403 गांव में घगगर और यमुना नदी का पानी घुसा। इससे 133 कच्चे व पक्के मकान धराशाई हो गए। अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है । इसमें 2 लोग लापता हैं । इस त्रासदी के बाद एक बार फिर राज्य में मानसून एक्टिव होने की तैयारी कर रहा है। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि हरियाणा में आज सभी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश होने की कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी आसार बन रहे हैं ।
कुरुक्षेत्र में पशुपालक की डूबने से मृत्यु
कुरुक्षेत्र के बाबैन शहर के गांव गुड़ा में बाढ़ के पानी में एक पशुपालक की मौत हो गई है । वीर सिंह अपने पशुओं को चारा डाल कर घर लौट रहा था। रास्ते में पानी ज्यादा होने की वजह से बहाव में बह गया। जिससे वह रास्ता भटक गया। इसी बीच में अचानक बाढ़ के पानी में डूब गया। डूबने से उसकी मौत हो गई।
जाखल मंडी में आई बाढ़
फतेहाबाद जिले में आई बाढ़ में जाखल मंडी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। देर रात जाखल मंडी में हेफड़ के गोदामों में पानी भर चुका है। इसके साथ 40 फुटा रोड पर भी पानी भरा हुआ है। रंगोली ना लेने अब फतेहाबाद शहर और आसपास की ढाणियों में दहशत फैलाना शुरू कर दी है।
7 जिलों में कल होगी भारी बारिश
आईएमडी ने 19 जुलाई तक मौसम का एक बार फिर पूर्वानुमान किया है। इसमें प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। 17 जुलाई को उत्तरी हरियाणा के 7 जिलों में भारी बारिश की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट हरियाणा में रखा गया है । आईएमडी चंडीगढ़ ने जानकारी दी है कि 5 दिनों में अधिकतम तापमान में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने वाला। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गर्ज व चमक की संभावना जताई जा रही है।
आज कैसे रहेंगे मौसम के हालात
आईएमडी की ओर से जानकारी के मुताबिक आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र ,करनाल ,मेवात, व पल-पल में 20 से 50% तक बारिश की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश के अन्य जिलों में गिने-चुने स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना बताई जा रही है। 17 जुलाई को बारिश का और बढ़ेगा ।
हेल्थ चेकअप की 12680 हुए चेकअप
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए अभी तक 703 मेडिकल कैंप लगाए जा चुके हैं। जिनमें से 12680 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है । इसी प्रकार 28 गांव वार्ड में फॉकिंग करवाई गई है। 10363 ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए गए हैं। अनिल विज ने जानकारी दी कि द्वारा जनित रोगों में वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए यह जागरूक करें ।
सांप ने 12 लोगों को काटा
बाढ़ के दौरान सांप जीव-जंतु ऐसे हैं जो बाहर निकल जाते हैं। जिसकी वजह से आम लोगों तक पहुंच जाते हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा अयोजित कम्पों में बुखार के 74 25 के 152 16 सांप काटने के, 12 नेत्र से संबंधित, 30 तथा से संबंधित, 944 और 2840 अन्य मामलों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक बुखार के 1312 पेचिश के 2027, सांप काटने के 16, 12 नेत्र से संबंधित, 53 त्वचा रोग, 1247 और 4857 अन्य मामलों की रिपोर्ट हुई है।
.png)