logo

हरियाणा में 3 जिलों में आंधी का अलर्ट, रात का पारा 28 डिग्री पार, 4 जिले सूखे तो 18 में होगी बरसात

Thunderstorm alert in 3 districts in Haryana, night temperature crosses 28 degrees, 4 districts dry, 18 will rain
हरियाणा में 3 जिलों में आंधी का अलर्ट, रात का पारा 28 डिग्री पार, 4 जिले सूखे तो 18 में होगी बरसात

हरियाणा में लगातार मानसून की बरसात हो रही है।  कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं।  ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए । कहा है कि हरियाणा में बाढ़ वाले जिलों में बारिश का खतरा लगातार बना हुआ है । आईएमडी ने कुछ देर पहले जानकारी दी है कि अंबाला कालका बराड़ा जगाधरी छछरौली नारायणगढ़ वह पंचकूला में अगले कुछ घंटों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी। 

इस दौरान कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश होने की भी संभावना बताई जा रही है।  रात के मौसम की बात करें तो 12 घंटे के दौरान यमुनानगर में 36 एमएम मेवात में एक और महेंद्रगढ़ में 2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।  मौसम विभाग के अनुसार पूर्वानुमान की बात करें तो आज 18 जिलों में बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी।  लेकिन 10 जिलों में बारिश का दायरा 25 से 50% क्षेत्र और 8 जिलों में केवल शून्य से 25% रहेगा ।

राजस्थान के साथ लगते 4 जिलों में सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी में लगभग सूखा रहेगा।  हालांकि सिरसा हिसार येलो अलर्ट  है । लेकिन बांध की गतिविधियों को छोड़कर बारिश की संभावना लगभग जा रही है।  इन जिलों में होगी हल्की बारिश हरियाणा प्रदेश के यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी ,पलवल ,फरीदाबाद ,में अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ समय के लिए आज हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।  बारिश खंडों में होगी और इसका दायरा 25 से 50% तक ही सीमित रहेगा।  क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की आसार फिलहाल अब तक नहीं है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">