logo

बारिश बनी आफत: जीटी बेल्ट में बारिश से हुआ जलभराव, करनाल में तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

लगातार तीन से चार दिन बारिश देने के बाद हरियाणा में अब मानसून निष्क्रिय हो गया है। अगले तीन दिन बारिश के आसार नहीं है। बारिश नहीं होने की स्थिति में लोगों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ सकता है।
a
Rain became a disaster: Waterlogging due to rain in GT belt, two children died due to drowning in a pond in Karnal

Hardum Haryana News:   हरियाणा में जीटी बेल्ट के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। बारिश से जिलों में जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं करनाल के तरावड़ी के पखाना गांव में बारिश के कारण हुई फिसलन के कारण तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई

।हादसा उस समय हुआ जब स्कूल से लौटते समय तालाब में गिरे कक्षा चार के बच्चे को बचाने के लिए दूसरा बच्चा आगे आया, लेकिन वह भी फिसल गया। बच्चों की पहचान पखाना गांव निवासी 11 वर्ष के हिमांशु और 16 साल के वरुण के रूप में हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">