logo

जयपुर में अंधड़ से बच्ची सहित दो की मौत, जोधपुर में ओले गिरे,राजस्थान में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट

Two including a girl child died due to thunderstorm in Jaipur, hail fell in Jodhpur, rain alert in Rajasthan even today
जयपुर

जयपुर
दूदू में मकान की दीवार गिरी। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर परिवार को बचाने पहुंचे.
शाम होते-होते रविवार को मौसम ने करवट ली। जयपुर, जोधपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी चली। इसके बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। दूदू (जयपुर) और सिघाणा (झुंझुनूं) में आंधी की वजह से 6 साल की बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई। 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

यह तस्वीर जयपुर के जेएलएन मार्ग की है। रविवार रात नौ बजे के बाद शुरू हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
यह तस्वीर जयपुर के जेएलएन मार्ग की है। रविवार रात नौ बजे के बाद शुरू हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
उधर, जोधपुर में ओले भी गिरे हैं। रविवार शाम 7:30 बजे के बाद अचानक बादलों की आवाजाही बढ़ी और बिजली कड़कने व बादलों की गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। आंधी के साथ जोधपुर शहर के कई हिस्सों में ओले भी गिरे। इसी कारण अधिकांश हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई।

जोधपुर शहर में आंधी के साथ हुई बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिर गए। पुराने शहर में एक मीनार मस्जिद के पास मकान की दीवार ढहने से रास्ता बंद हो गया।
जोधपुर शहर में आंधी के साथ हुई बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिर गए। पुराने शहर में एक मीनार मस्जिद के पास मकान की दीवार ढहने से रास्ता बंद हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार, रात एक बजे तक जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झुंझुनूं, चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे आकाशीय बिजली के साथ धूल भरी आंधी चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक रहेगी। वहीं टोंक, अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका है।

जयपुर के टोंक रोड स्थित प्रताप नगर में रविवार रात करीब 8 बजे कुछ इस तरह का नजारा था। बारिश से पहले काफी देर तक बिजली चमकती रही।
जयपुर के टोंक रोड स्थित प्रताप नगर में रविवार रात करीब 8 बजे कुछ इस तरह का नजारा था। बारिश से पहले काफी देर तक बिजली चमकती रही।


धूलभरी आंधी ने परेशान किया
धूलभरी आंधी चलने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह सड़क पर पेड़ गिर गए। कुछ इलाकों में ट्रैफिक जाम की भी समस्या रही।

जयपुर के शिप्रा पथ इलाके का यह वीडियो है। धूलभरी आंधी में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
जयपुर के शिप्रा पथ इलाके का यह वीडियो है। धूलभरी आंधी में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
दूदू में आंधी के कारण मकान की दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना रविवार शाम 6 बजे की है। हादसा नंदपुरा गांव में हुआ। परिवार के तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी अनुसार, दीवार गिरने से प्रिया गुर्जर (6) पुत्री मेवाराम की मौत हो गई है। नीचे दबने से मेवाराम गुर्जर (35) और अन्य दो घायल हो गए। तीनों को दूदू अस्पताल में भर्ती कराया है।

जयपुर जिले के दूदू के नंदपुरा गांव में आंधी से गिरी दीवार। इसमें सामान भी दब गया।
जयपुर जिले के दूदू के नंदपुरा गांव में आंधी से गिरी दीवार। इसमें सामान भी दब गया।
झुंझुनूं के सिंघाना में दिव्यांग की मौत

झुंझुनूं के सिघाना में महाराणा माता के मंदिर में मुख्य द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके कारण बांस की बल्लियां लगी हुई हैं। मुख्य द्वारा के पास ही दिव्यांग अनिल (19) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल की किराना की दुकान है। रविवार की शाम करीब पांच बजे अचानक तेज आंधी चली। इस दौरान मंदिर के मुख्य द्वारा पर लगी गुमटी तेज हवा के साथ मुख्य द्वार के सहारे बनी दुकान पर आ गिरी। गुमटी का वजन अधिक होने के कारण वह टीन शेड के बीच से पार होते हुए नीचे गिर गई। दुकान के अंदर बैठे अनिल कुमार दब गए। ग्रामीणों ने मशक्कत से अनिल को गुमटी के मलबे से बाहर निकाल कर सिंघाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

महाराणा माता के मंदिर का मुख्य द्वार। इसी का निर्माण किया जा रहा है।
महाराणा माता के मंदिर का मुख्य द्वार। इसी का निर्माण किया जा रहा है।
झुंझुनूं के सिंघाना में मंदिर के मुख्य द्वारा पर लगी गुमटी दुकान पर गिरी।
झुंझुनूं के सिंघाना में मंदिर के मुख्य द्वारा पर लगी गुमटी दुकान पर गिरी।


सीकर में तेज आंधी से रोडवेज बस पर गिरा होर्डिंग
सीकर में तेज आंधी के कारण गोकुलपुरा में सीकर-जयपुर नेशनल हाईवे पर लगा होर्डिंग पोल के साथ रिपेयरिंग शॉप के बाहर खड़ी रोडवेज बस पर गिर गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। होर्डिंग के पोल का एक हिस्सा पास बने बाथरूम की दीवार से टच हो गया। एक दूसरा होर्डिंग पोल शॉप के बाहर खड़े ट्रक और बाइक पर गिरा।

सीकर में अंधड़ के चलते सीकर जयपुर नेशनल हाईवे पर गोकुलपुरा के नजदीक बस पर गिरा होर्डिंग।
सीकर में अंधड़ के चलते सीकर जयपुर नेशनल हाईवे पर गोकुलपुरा के नजदीक बस पर गिरा होर्डिंग।
इससे पहले सुबह जयपुर में बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, अगले 4 दिनों तक आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा। 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है। तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी।

जयपुर में रविवार शाम बादल छा गए। इसके बाद आंधी चलने लगी।
जयपुर में रविवार शाम बादल छा गए। इसके बाद आंधी चलने लगी।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ बना है। इसके कारण सीकर और बीकानेर के मौसम में बदलाव हुआ है। इसके चलते शनिवार शाम भी करीब 4 बजे से आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में कई जगह बादल छाए रहे।


जयपुर में सुबह हुई बारिश
जयपुर में शनिवार को तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन भी रहा। दोपहर में आग उगलती सूरज की किरणों और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। पिछले 4 दिनों में ही तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है। शाम को अचानक धूलभरी आंधी चलने से लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली। वहीं, रविवार सुबह बूंदाबांदी हुई।


जयपुर में रविवार सुबह बारिश हुई। इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार आज नागौर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में कहीं-कहीं पर तेज बारिश के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। इसके साथ ही अजमेर और टोंक में भी धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी होने की संभावना है।

बीकानेर में शनिवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।
 


मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, बाड़मेर और श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार से आंधी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण नहीं लें।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर    अधिकतम(13 मई का)    न्यूनतम
अजमेर    42.9    28.7
भीलवाड़ा    44.0    23.8
अलवर    42.0    25.2
जयपुर    43.5    31.3
पिलानी    43.5    27.0
सीकर    42.0    26.5
कोटा    45.4    28.8
बूंदी    45.4    26.6
उदयपुर    42.4    24.0
धौलपुर    44.6    24.0
टोंक    45.8    30.6
बारां    44.9    25.3
डूंगरपुर    43.1    26.7
सिरोही    42.9    24.1
करौली    44.6    26.4
बाड़मेर    45.7    28.5
चितौड़गढ़    42.5    28.5
जैसलमेर    46.0    28.0
जोधपुर    44.4    28.0
फलौदी    45.2    32.4
बीकानेर    45.0    29.5
चूरू    45.6    28.4
गंगानगर    44.6    26.5
बासवाड़ा    45.3    29.5
जालोर    44.3    28.4

Click to join whatsapp chat click here to check telegram