Weather Alert Haryana: हरियाणा के 11 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट ! कुछ घंटों में तेज़ अंधड़ के साथ होगी बारिश !
Weather Alert Haryana: Meteorological Department alert in 11 districts of Haryana! It will rain with strong thunderstorms in a few hours!
HARDUM HARYANA NEWS
Haryana Weather Alert:
हरियाणा में परसों से ही मौसम में ठंडक बनी हुई है। कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। हरियाणा में मानसून ने सावन महीने के साथ ही अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आज मानसून ने हरियाणा को कवर कर लिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में राज्य भर में भारी बारिश हो सकती है।
इसी को लेकर विभाग ने राज्य के 11 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने इस दौरान कुछ जिलों में 40 से 60 किलोमीटर स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है।
महेंद्रगढ़, भिवानी,रेवाड़ी,झज्जर,रोहतक,हिसार,सोनीपत,जींद,कैथल,फतेहाबाद,चरखी दादरी के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने के साथ मध्यम तूफान (हवा की गति 40- 60 किमी प्रति घंटे) होने की संभावना है।
बता दें कि उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर के साथ ही दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिले गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सुबह से अब तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 30 एमएम रिकॉर्ड की गई है।
Nowcast #Haryana Time of Issue:06/07/2023 16:53Valid upto:06/07/2023 19:53 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning very likely over parts of MAHENDRAGARH, CHARKHI DADRI, BHIWANI, REWARI, JHAJJAR, ROHTAK, HISAR, SONIPAT, JIND, KAITHAL, FATEHABAD pic.twitter.com/xwaq3NVHls
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 6, 2023
.png)