Weather Alert: हरियाणा के इन हिस्सों के लिए अगले 3 घंटे होंगें भारी ! अगले 3 घंटों में होगी भीषण बारिश ! मौसम विभाग का Alert जारी !
Weather Alert: The next 3 hours will be heavy for these parts of Haryana! There will be heavy rain in the next 3 hours! Meteorological Department's alert issued!
HARDUM HARYANA NEWS
Weather Alert Haryana
हरियाणा में पिछले दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन पर काफी बुरा असर डाला है। जहां एक और धान की फसलों के लिए बारिश को अच्छा माना गया है वहीं दूसरी ओर हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गयी है। ऐसे में मौसम विभाग की और से एक बार फिर से भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग :अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 18.07.2023 @ सुबह 6.10 बजे जारी –
अगले तीन घण्टों के दौरान हरियाणा के तावडू, गुरुग्राम, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखीदादरी , बावल, रेवाडी , पटौदी , कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरगढ़ , फिरोजपुर झीरका, पुन्हाना, होडल, हथीन ,
ऩूह, पलवल, बल्लभगढ़, सोहना, नांगल चौधरी , तोशाम, मातनहेल, बेरी, रोहतक, बवानीखेड़ा हांसी, हिसार, नारनौंद रादौर, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना,
सफीदों, जींद, पानीपत, असध , कैथल, नरवाना, कलायत, अबाला, कालका, बराडा , जगाधरी , छछरौली, नारायणगढ़,
पचकुला ब्लाकों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है।
.png)