Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,हो सकती है ओलावृष्टि, कृषि विशेषज्ञों कि किसानों को सलाह
Weather Update: Meteorological Department issued alert, hailstorm may occur, agricultural experts advise farmers
मौसम विभाग ने हरियाणा में जारी किया अलर्ट; हो सकती है ओलावृष्टि, कृषि विशेषज्ञों कि किसानों को सलाह
हरियाणा न्यूज हिसार : हरियाणा में पिछले 1 महीने से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी जिसके कारण जनजीवन ठहर सा गया था। 9 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिसंबर जनवरी का महीना बिना बारिश के ही रह गया। लेकिन इस बार जनवरी के आखिरी दिन प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली वही सुबह घना कोहरा छाया हुआ था तो दिन चढ़ते चढ़ते बूंदाबांदी शुरू हो गई और दोपहर को हल्की-हल्की धूप निकलने से ठंड से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक 2 फरवरी को हरियाणा में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।
मंगलवार की शाम को 5 बजे के बाद ही हरियाणा के कई जिले कोहरे की चादर से ढक गए थे और बुधवार की सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ पाया गया। कोहरे की वजह से हरियाणा के कई हिस्सों में विजिबिलिटी मात्र 10 मी भी नहीं थी। जिसकी वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे हवा हवा भी चलने लगी और सुबह करीब 9:30 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इस बार की सर्दी के मौसम में यह पहले बार है कि दिसंबर का महीना और जनवरी का महीना बिना बारिश के ही रह गया। लेकिन जनवरी के आखिरी दिन कोई हल्की बूंदाबांदी से लोगों ने राहत की सांस ली। क्योंकि दिसंबर के आखिरी सप्ताह से अब तक हरियाणा पंजाब सहित उत्तर भारत कड़ी शीतलहर की चपेट में था।
करीब 1 महीने तक पड़ी कड़ाके की ठंड की वजह से बच्चे और बुजुर्गों का तो बुरा हाल था ही साथ ही काफी नौजवान भी इस कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए। कड़ाके की ठंड से मनुष्य ही नहीं बल्कि पालतू पशु व जीव जंतु भी इसे अपने आप को नहीं बचा पाए। सर्दी लगने से जहां इंसान बीमार हुआ तो काफी गांव में पशुओं में भी बीमारी आ गई। काफी लोग समय रहते संभल गए और अपने आप को सर्दी से बचने के लिए दिन भर रजाई में दुबके रहे तो उन्होंने अपने पशुओं की देखभाल भी अपने बच्चों की तरह उन्हें ठंड से बचाया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग में अचानक से पश्चिम विभोक्ष के सक्रिय होने से हरियाणा के अंबाला पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर और कैथल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी तो कहीं हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है जिससे एक बार फिर सर्दी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद सहित कई जिलों में दिन चढ़ते चढ़ते बादल छा गए और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। जिस दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जबकि होने से रात्रि तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 1-2 फरवरी को प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है। बारिश होने से रबी की फसलों में फायदा होगा। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने के बाद जो सर्दी होगी वह पहले की तुलना में कम पड़ेगी और लोगों को उससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा। क्योंकि जो सुखी सर्दी पड़ती है वह ना कि इंसान बल्कि जीव जंतु और फसलों के लिए भी काफी नुकसानदेय होती है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 2011 के बाद यह पहली बार है कि जनवरी के महीने में प्रदेश में बारिश नहीं हुई। वहीं सन 2016 में भी हल्की बारिश हुई थी जो की शून्य के बराबर ही थी। जबकि 2022 के जनवरी महीने में रिकॉर्ड के मुताबिक 143 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि किसान मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों की सिंचाई कुछ दिनों के लिए रोक दें। सिंचाई के साथ-साथ किसान फसल में किसी भी प्रकार की दवाई का स्प्रे ना करें। क्योंकि सर्दी के मौसम में ज्यादा सिंचाई फसल के लिए नुकसान दे हो सकती है। जिन किसानों ने फसल में सिंचाई की हुई है और फसल में पानी खड़ा है उसे पानी को किस फसल से निकाल दें। अगर फिर भी फसल में नमी ज्यादा है बारिश होने के आसार बन रहे हैं तो खाद का प्रयोग कर सकते हैं। अगर ठीक-ठाक बारिश होती है तो फसलों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।
.png)