येलो अलर्ट: IMD ने हरियाणा के इन जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट किया जारी ! हरियाणा के इन जिलों के लिए ख़ास चेतावनी !
Yellow Alert: IMD warns of strong storm and rain in these districts of Haryana! Special warning for these districts of Haryana!

HARDUM HARYANA NEWS
Weather Update:-
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिस वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कल भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई थी। बूंदाबांदी की वजह से तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की तरफ से हरियाणा के अगले 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस पूर्वानुमान के अनुसार आज Haryana के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
आज हरियाणा के इन जिलों में होगी हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आज उत्तर हरियाणा यानी चंडीगढ़, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र आदि जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा पश्चिमी व दक्षिण पूर्व हरियाणा यानि महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, पानीपत आदि इलाकों में भी तेज धूल भरी हवाओ के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है।
Forecast and Warnings #PUNJAB #HARYANA dated 18.05.2023 pic.twitter.com/fGY2gklvDr
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) May 18, 2023
अगले 4 दिन कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम
वही 19 May, 20 May और 21 May को मौसम एकदम साफ बना रहेगा। अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी प्रकार का कोई भी परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। इसके बाद रात के तापमान में हल्की सी वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
22 May को उत्तर हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है। इसके बाद बारिश का यह सिलसिला समाप्त हो जाएगा और लोगों को फिर से भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा।