सिरसा- फतेहाबाद सहित हरियाणा के इन हिस्सों में येलो अलर्ट जारी ! थोड़ी देर में तेज अंधड़ और गरज-चमक के साथ होगी बारिश !
Yellow alert issued in these parts of Haryana including Sirsa-Fatehabad! In a short while there will be heavy rain with thunder and lightning.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में मानसून का असर दिखेगा। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 5 जुलाई से 7 जुलाई तक अधिकतर जिलों में बारिश होने की आशंका है।
HARDUM HARYANA NEWS
HARYANA WEATHER UPDATE:
हरियाणा के कई हिस्सों में कल शाम से मौसम में ठंडक बनी हुई है। कल शाम से ही तेज गति की ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में मानसून का असर दिखेगा। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 5 जुलाई से 7 जुलाई तक अधिकतर जिलों में बारिश होने की आशंका है।
वहीं, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में मौसम विभाग ने हरियाणा का कई हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की है।
1) फतेहाबाद, सिरसा, नाथूसरी चोपटा के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ मध्यम तूफान (हवा की गति 40-60 किमी प्रति घंटे) होने की संभावना है !
2) फतेहाबाद, रानिया, सिरसा, रतिया, डबवाली, आदमपुर, नाथूसरी चोपटा के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना है !
#Haryana Time of Issue:05/07/2023 05:46Valid upto:05/07/2023 08:46 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning very likely over parts of SIRSA, FATEHABAD, pic.twitter.com/9zmhMPymNF
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 5, 2023
इस दौरान कई हिस्सों में बारिश की संभावना भी है। इन हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है।
ऐसे में आमजन से अपील है कि ख़राब मौसम में घरों के अंदर या सुरक्षित स्थानों पर ही रहें, बिजली के पोल,पेड़ों के निचे आश्रय लेने से बचें।
.png)