हरियाणा के इन जिलों में बारिश मचाएगी तांडव ! देखें कैसा रहेगा आगे का मौसम !
Rain will wreak havoc in these districts of Haryana!
See what the weather will be like in the future!
कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है परंतु उत्तर क्षेत्र के जिलों में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना है ।
HARDUM HARYANA NEWS
मौसम पूर्वानुमान :-
मानसून टर्फ़ की उत्तरी सीमा अब श्री गंगानगर, रोहतक, बांदा, सीधी, रांची, डायमंड हार्बर से उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है तथा अब यह मानसून टर्फ रेखा उत्तर की तरफ बने रहने की संभावना है
जिससे नमी वाली मानसूनी हवाएं बंगाल की खाड़ी से लगातार आने की संभावना से हरियाणा राज्य में मानसून अगस्त के प्रथम सप्ताह में भी एक्टिव बने रहने की संभावना है
जिससे राज्य के सभी क्षेत्रों में 5 अगस्त तक बारिश की गतिविधियों जारी रहने की संभावना है।
इस दौरान बीच बीच में अरबसागर की तरफ से भी नमी वाली हवाएं भी आने की संभावना से पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है परंतु उत्तर क्षेत्र के जिलों में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना है ।
इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ने तथा दिन के तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना है।
##########$$$####
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
.png)