सिरसा के डिंग क्षेत्र में 5 करोड़ की कीमत की हेरोइन सहित 2 युवक काबू
2 youths including heroin worth 5 crores arrested in Ding area of Sirsa

हरियाणा के सिरसा जिले में सीआईए डवबाली ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। कारवाही के दौरान सीआईए डवबाली ने 2 युवाओं को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से टीम ने 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 2 आरोपी पिछले कई सालों से नशा तस्करी का काम कर रहे है।
HARDUM HARYANA NEWS
हरियाणा के सिरसा जिले में सीआईए डवबाली ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। कारवाही के दौरान सीआईए डवबाली ने 2 युवाओं को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से टीम ने 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 2 आरोपी पिछले कई सालों से नशा तस्करी का काम कर रहे है।
SP डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि चोपटा SHO राम कुमार व CIA डबवाली प्रभारी प्रेम कुमार ने कारवाही करते हुए 2 नशा तस्करों को डिंग मंडी मोड से काबू किया है। सीआईए डबवाली पुलिस टीम बस अड्डा डिंग से हाईवे न.9 से होते हुए सिरसा की तरफ जा रही थी।
हाईवे के बाई तरफ पेट्रोल पम्प डिंग के पास पहुंचे तो पेट्रोल पम्प के साथ बने चाय के खोखे के पास 2 नौजवान लड़के दिखाई दिए। पुलिस गाड़ी को देख दोनों सिरसा की तरफ तेज़ी से चलने लगे। इस वजह से टीम को युवकों पर शक हुआ। शक के आधार पर दोनों को रोका गया।
अधिकारी विनोद कुमार की मौजूदगी में जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को तुरंत काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान गुलाम नबी और सद्दाम के रूप में हुई है। ASI सुरेश कुमार की शिकायत पर डिंग थाना में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
SP डॉ. अर्पित जैन ने बताया बरामद एक किलो हेरोइन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न केस दर्ज हैं। गहनता से पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान होगी। प्राथमिक पूछताछ में हेरोइन दिल्ली से लाना पता लगा है। दोनों आरोपी गुलाम नबी और सदाम पिछले तीन चार साल से ये काम कर रहे हैं। एसपी ने कहा कि पकड़ी गयी हेरोइन कई राज्यों में सप्लाई होनी थी।