logo

फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़, हवलदार समेत 4 को लगी गोली


Encounter between police and miscreants in Faridabad, 4 including constable shot
फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़,  हवलदार समेत  4 को लगी गोली

हरियाणा के फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 78 में बीटीपी थाना पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई ।  चारों लोगो में एक हवलदार सुमित को गोली लगी है।  फिलहाल पुलिस कुछ कहने से बच रही है।  जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर 78 में बीती रात 9:30 बजे एक वैन में छह युवक सवार थे  पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका । इसके बाद वैन  सवारों  ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए । इसमें एक गोली हवलदार सुमित को लगी । इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।  पुलिस की फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। इनको फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया गया । वहां से दिल्ली  सफदरजंग  अस्पताल के लिए रेफर किया गया।  वहीं घायल पुलिसकर्मी सुमित को एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

सूत्रों के अनुसार फरीदाबाद में किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे।  इससे पहले की उनसे मुठभेड़ हो गई । तीन घायल बदमाशों जो कि यूपी के रहने वाले हैं।  इनमें दीपक गांव तिगड़ा  मोदी नगर आकाश गांव तिगड़ा मोदीनगर मोंटी गांव जागीरपुर तिगड़ा मोदीनगर  को गोली लगी है।  पुलिस इनके साथ और भी साथी थे जो कि फरार है उनकी तलाश कर रही है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">