logo

रेवाड़ी में 10 साल पहले गुम हुए मोबाइल नंबर के जरिए किसान के खाते से उड़ाए 46 लाख रूपये

46 lakh rupees blown from farmer's account through mobile number lost 10 years ago in Rewari

CYBRE CRIME
रेवाड़ी के बावल में एक किसान के साथ 46 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई है। ठग ने 10 साल पहले गुम हुए मोबाइल नंबर के जरिए उसके खाते से नकदी निकाली। वहीँ किसान इस बात से अनजान था। बैंक में जाने के बाद ही उन्हें इस बात का पता चला।

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA

रेवाड़ी ।

रेवाड़ी के बावल में एक किसान के साथ 46 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई है। ठग ने 10 साल पहले गुम हुए मोबाइल नंबर के जरिए उसके खाते से नकदी निकाली। वहीँ किसान इस बात से अनजान था। बैंक में जाने के बाद ही उन्हें इस बात का पता चला। बैंक से स्टेटमेंट लेकर किसान ने साइबर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।


औद्योगिक कस्बे बावल निवासी राजेंद्र ने अपना खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खुलवाया हुआ है। लेकिन उसने ATM कार्ड नहीं बनवाया था। वह रूटीन में बैंलेंस चैक करने गए तो 46 लाख 1665 रुपये गायब मिले। राजेन्द्र ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि 10 साल पहले उनके द्वारा यूज किया जा रहा जो मोबाइल नंबर गायब हो गया था। उसी का इस्तेमाल करके ही पैसे निकाले गए हैं, क्योंकि वही नंबर बैंक खाते से जुड़ा था। बैंक खाते में पुराना नंबर ही जुड़ा रहा, लेकिन इस नंबर के गुम होने की जानकारी उन्होंने बैंक में नहीं दी। बैंक में नया एटीएम भी जारी करवाने के लिए कोई एप्लिकेशन नहीं दी थी। 


कुछ समय पहले उन्होंने बैंक जाकर आधार नंबर से पैसे निकालने की परमिशन जरूर ली थी। आधार कार्ड के जरिए ही वह समय-समय खाते से पैसे निकालते थे। पैसे निकालने गया तो उन्होंने अपना बैलेंस पूछ लिया। उनके खाते से 46 लाख से ज्यादा रुपये निकल चुके थे, यह जानकर वे दंग रह गए। राजेंद्र का कहना है कि शातिर व्यक्ति ने 10 साल पहले गुम हुए सिम के जरिए ही उसके साथ धोखाधड़ी की है। 

राजेंद्र के मुताबिक, दो साल पहले उन्होंने लाखों की जमीन बेची थी। जमीन बेचने की एवज में मिली पूरी रकम ही उन्होंने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में डाल दी थी। आए दिन होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए वह एटीएम कार्ड भी यूज नहीं करते थे, लेकिन शातिर ने अब पुराने नंबर का दुरुपयोग करके उनके साथ इतनी बड़ी धोखाधड़ी कर दी।

वहीँ  थाना प्रभारी राहुल कुमार, साइबर, साउथ रेंज ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है। आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">