फतेहाबाद के भुना खंड के एक गाँव की छात्रा ने नहर में कूद कर की आत्महत्या.
A girl student of a village in Bhuna Khand of Fatehabad committed suicide by jumping into a canal.
Aug 30, 2022, 22:42 IST

SUCIDE
HARDUM HARYANA NEWS FATEHABAD
फतेहाबाद के भुना खंड के एक गाँव की छात्रा ने नहर में कूद कर की आत्महत्या.
बीए में पढ़ने वाली छात्रा साथ पढ़ने वाले युवक के साथ चली गई थीं.
रास्ते में रोकर गाँव के कुछ लोगों ने उन्हें रोक कर उनसे मारपीट की और उन दोनों का वीडियो भी बना लिया.
वायरल वीडियो से आहत लड़की ने भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी.
लड़की का शव अब तक नहीं मिला है और लडके का दुपट्टा और चप्पल नहर किनारे मिले है.
फिलहाल पुलिस को शिकायत दे दी गई है और लड़की की लाश को तलाशने में जुट चुके है.
अब देखना होगा की वीडियो बनाने और वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है.
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">