सिद्धू मुस्सेवाला हत्याकांड में आरोपी टीनू पुलिस कस्टडी से फरार
Accused Tinu in Sidhu Mussewala murder case absconding from police custody

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
गैंगेस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का साथी दीपक टीनू पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। मानसा पुलिस टीनू को कपूरथला जेल से रिमांड पर लाई थी। उसी वक्त वो वहां से फरार हो गया है। मूसेवाला मर्डर केस की प्लानिंग में आखिरी कॉन्फ्रेंस कॉल लॉरेन्स और टीनू के बीच 27 मई को हुई थी। इसके बाद 29 मई को मूसेवाला की हत्या कर दी गई।
बड़ी मशक्क्त करने के बाद ये गैंगस्टर पुलिस गिरफ्त में आया था। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। टीनू के पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आखिरकार कड़ी सुरक्षा के बीच टीनू कैसे फरार हुआ ?
गैंगस्टर दीपक टीनू को मानसा पुलिस रिमांड में लेकर जा रही थी तभी ये फरार हुआ है. जानकारी के मुताबिक पूरे पंजाब में अलर्ट कर दिया गया है। मानसा पुलिस के अलावा पुलिस कई अन्य टीमें भी रेड कर रही हैं।
पंजाब पुलिस की कई टीमें उसको खोजने में लगी हैं। दीपक टीनू सिद्धू मूसेवाला हत्या में आरोपी है. मनसा पुलिस रिमांड में लेकर जा रही थी तभी ये फरार हुआ है। जानकारी के मुताबिक पूरे पंजाब में अलर्ट कर दिया गया है। मानसा पुलिस के अलावा पुलिस के कई टीमें रेड कर रही हैं। अभी आधिकारिक तौर पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।